रक्षा स्वयं सहायता समूह सुरभि सहायता समूह शांति स्वयं सहायता समूह शिव ओम स्वयं सहायता समूह
बरेली : पर्यावरण विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में सुधा सक्सेना के नेतृत्व में जो बनाए गए सहायता समूह में ने आज पर्यावरण दिवस पर सभी ने अपने अपने घरों में हवन करते हुए सभी ने कोरोना महामारी के नियमों का पालन करते हुए पौधे लगाए गए सभी मेंबरों ने अपने अपने घर में किसी ने गमले में तो किसी ने अपने गार्डन में या अपने पास के पार्क में जाकर विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया और पौधा लगाकर उसमें पानी देने का संकल्प भी लिया।
सुधा सक्सेना ने तुलसी गार्डन बनाकर तुलसियों के पौधे लगाए ताकि हमें ऑक्सीजन मिलती रहे और तुलसी हमारे बहुत काम की औषधि भी हैै, आजकल कोरोना के समय में तुलसी का सेवन अत्यधिक किया जाता है तुलसी के बहुत फायदे भी हैं यह एक एंटीसेप्टिक के रूप में काम करती है रक्षा स्वयं सहायता समूह की सुधा सक्सेना रचना सक्सेना ममता जैस्वाल गीता सक्सेना शेफाली सचदेव सरोज सिंह परमजीत कौर पूजा सक्सेना गिरीश परमार कांति सूरजमुखी शालू जयसवाल लता सारस्वत आदि सभी लोगों ने पौधे लगाकर पौधे की देखभाल करने का भी संकल्प लिया।