कोतवाली के बिहारीपुर कासगरान में हुआ बवाल , आरोपी गिरफतार
बरेली : कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर कासगरान में पार्षद और उनके पड़ोसी के घर पर मुहल्ले के ही दबंगों ने पथराव कर दिया। पार्षद पड़ोस में हो रहे विवाद में समझौता कराने पहुंचे थे, जहां अरोपित भड़क गए। इसके बाद आरोपितों ने जमकर बवाल काटा। पथराव के वीडियो वायरल होने पर अलर्ट हुई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की है। पार्षद के पड़ोसी की ओर से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कोतवाली के बिहारीपुर कासगरान निवासी अजय साहू ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले गोविंदा, रतन, रिंकू व राजीव आए दिन शराब के नशे में गाली गलौज और मारपीट करते हैं। आरोप है कि गोविंदा, रतन शराब के नशे में महिला सोनी के साथ उनके घर में घुस आए और गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी है। पीड़ित के मुताबिक उनके मकान के बराबर में ही रहने वाले वार्ड 44 के पार्षद राजकुमार गुप्ता उनके घर में बीच-बचाव कराने आए तो आरोपित उन पर भी हमलावार हो गए।
इसके बाद आरोपितों ने अपने साथी रिंकू, राजीव समेत 10-12 लोगों को बुला लिया। इसके बाद उनके और पड़ोस में रहने वाले पार्षद राजकुमार गुप्ता के घर पर पथराव किया। सूचना पर बिहारीपुर चौकी इंचार्ज सनी चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस को देखते ही बवाल करने वाले आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अजय साहू की तहरीर पर आरोपितों खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।