बरेली में भाजपा कार्यकर्ता को धमकियां मिलने का सिलसिला है जारी और नेता कर रहे हैं मिशन 2022 की तैयारी
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुराने शहर के रोहली टोला निवासी भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष व मौजूदा कार्यकर्ता शरिक द्वारा फेसबुक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ सिर्फ मिशन 2022 लिखा था जिसको देखते ही काशिब सकलेनी नाम के युवक ने मुख्यमंत्री व भाजपा कार्यकर्ता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया इतना ही नहीं फोन करके मुख्यमंत्री योगी व कार्यकर्ता को व उनके परिवार जनों को जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को उन के माध्यम से भी इतना ही नहीं वह बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से उनके कार्यालय पर गए और यह जानकारी नहीं होती बरेली एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बारादरी थाना प्रभारी को मुकदमा पंजीकृत कराने का आदेश दे दिया पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
गुरुवार को देर शाम भाजपा कार्यकर्ताओं को फिर धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए इतना ही नहीं मुकदमा वापस लेने की बात आरोपी के माध्यम से कही गई आरोपी ने 2022 तो भाजपा नहीं रहेगी और ना ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है।
भाजपा कार्यकर्ता शारिक ने कहा चाहे कुछ भी हो जाए कसम नहीं छोडूंगा हिंदुस्तानी हूं मैं अगर जय श्री राम के नारे लगाऊं या माथे पर तिलक लगाकर रहूं उससे किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए मेरे लिए मेरा परिवार के साथ देश और पार्टी पहले आती है।
भगवान श्री राम का नाम लेकर मांग रहे है अपनी सुरक्षा
बीते दिन अपना वीडियो वायरल कर मांगी थी शारिक ने अपनी और अपने परिवार की जान की सुरक्षा, काशिफ नाम का व्यक्ति दे रहा धर्म के नाम पर जान से मारने की धमकियां, शारिक का साफ साफ कहना है कि हिंदुस्तान में रहकर जय श्री राम बोलना कोई जुर्म नही , इसी बात को लेकर कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम धर्म के व्यक्ति बन बैठे है शारिक और उसके परिवार के दुश्मन।