अवैध शस्त्र के साथ चार युवकों को इज्जत नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली : एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना इज्जतनगर क्षेत्र में अवैध शस्त्र बरामदगी व चोर लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आपराधिक कृत्य की रोकथाम के लिए टीम का गठन किया गया है।
मार मय उत्तर प्रदेश निवासी सन्नी चौधरी , उत्तर प्रदेश निवासी विनोद कुमार , उत्तर प्रदेश निवासी सतेन्द्र कुमार धीमान मय हमराहीयान कॉन्स्टेबल 466 विशाल सैनी मय कॉन्स्टेबल 2240 अर्जुन सिंह मय कॉन्स्टेबल 2831 अमित कुमार मय चीता 17 के कॉन्स्टेबल 1386 विजय राणा मय कॉन्स्टेबल 827 केशव के दौराने चैकिंग महानगर ग्राउण्ड के पास से चोरी की योजना बना रहे अपराधियों को धर दबोचा।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए यह आरोपी
अशरुद्दीन पुत्र नन्हे उम्र – 32 वर्ष निवासी ग्राम नगरिया कला उर्फ पंखा खेड़ा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली , नशरुद्दीन पुत्र नन्हे उम्र – 36 वर्ष निवासी ग्राम नगरिया कला उर्फ पंखा खेड़ा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली , चिरागुद्दीन पुत्र अब्दुल मजीद उम्र -37 वर्ष निवासी ग्राम नगरिया कला उर्फ पंखा खेड़ा थाना फलेगगंज पूर्वी जिला बरेली , अजमत अली उर्फ दुलारा पुत्र अलीदराज उम्र -38 वर्ष निवासी ग्राम गडिया पैगम्बर थाना हजरतपुर जिला बदायूँ , सिकन्दर पुत्र लल्ले मियाँ उम्र – 24 वर्ष निवासी ग्राम अंगूरी टाण्डा थाना सुभाषनगर जिला बरेली , हजरत अली पुत्र इस्लाम उम्र- 35 वर्ष निवासी ग्राम नगरिया कला उर्फ पंखा खेड़ा थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली , चाँद पुत्र जहूर उम्र – करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम कादर बाडी थाना कादर चौक जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । दौराने जामा तलाशी 5 अदद नाजायज तमंचा मय 8 कारतूस व एक गाड़ी XUV 500 रजि 0 नं 0 UP 14 BQ 9901 मय एक पिडू बेग जिसके अन्दर एक प्लास , एक पाना रोड , एक चाबी का गुच्छा , एक रस्सी का टुकड़ा , एक टार्च , एक जोड़ी छुमकी पीली धातु , एक अंगूठी पीली धातू , दो जोड़ी पाजेब सफेद धातु , दो जोड़ी बिछुए सफेद धातु , एक जोड़ी कड़े सफेद धातु , एक सिक्का सफेद धातु बरामद हुए । अभियुक्तों ने पूछताछ से थाना हाजा के मु 0 अ 0 सं 0 265 धारा 457/380 आईपीसी का भी जुर्म इकबाल किया है ।