₹100 के छुट्टे करने को लेकर हुआ विवाद पीड़ित ने लगाई एसएसपी से मदद की गुहार
बरेली : शहर में लगातार विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है 17 जून को रात करीब 11:15 बजे सुभाष नगर निवासी हनी और उसका भाई अविनाश जोकि खुर्रम गोटिया के निवासी है दोनों एक साथ घर पर जा रहे थे प्रभा टॉकीज के पास ढाबे पर पानी की बोतल लेने के लिए रुके और बोतल लेकर मौजूद ढाबे वाले को ₹100 दिए , जिसके बाद ढाबे वाले के पास खुले रुपए ना होने की वजह से दोनों मैं कहासुनी हो गई जिसके बाद वहां मौजूद एक युवक ने लोहे की रॉड निकालकर अवनीश के सर पर मार दिया और दूसरे ने चाकू चेहरे पर मार दिया वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा की जान से मार दो।
हनी ने जानकारी देते हुए कहा कि उनका और उनके भाई तक कान पर चोट लग गई थी जिस वजह से वह अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे थे इतनी ही देर में वह दोनों घायल होकर नीचे गिर गए और बेहोश हो गए।
इतना नहीं दोनों को मौका ए वारदात पर सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन पहुंच गया और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां अविनाश का इलाज हुआ था।
अविनाश के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है जबकि मारपीट करने वाले व्यक्ति ज्ञात हैं और जिन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाना चाहिए उन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है। परिजनों ने बताया इस संबंध में आज बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मुलाकात की गई एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों के खिलाफ सही धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।