बरेली में लगातार गिर रहा है कोरोना का ग्राफ
बरेली : जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है। रविवार को करीब 11 हफ्ते बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित जिले में पाए गए हैं। तीन महीने संक्रमित मरीज मिलने का आंकड़ा अधिकतम 14 था। कोरोना संक्रमण के मरीज जरूर कम हुए हैं, लेकिन अभी एहतियात बरतने की जरूरत है। बाजार खुल गया है, कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर कोरोना के मामले बढ़ने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
मार्च में जिले में होली की धूम रही। उस वक्त तक यहां के लोग लापरवाह रहे। तमाम लोगों ने तो मास्क पहनना भी छोड़ दिया था। मार्च में कोरोना संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए थे। शुरुआत में जो मामले पांच तक थे, महीने के आखिर तक तीस के करीब पहुंच गए थे। फिर भी लोगों ने सावधानी नहीं बरती। उसका का नतीजा रहा कि अप्रैल में कोरोना के मामले तेजी से सामने आए। अब करीब 11 हफ्तों के बाद फिर कोरोना संक्रमण थमा है। रविवार को तो मात्र छह संक्रमित मरीज ही जिले में मिले। 11 हफ्ते पहले 14 मार्च को जिले में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। मार्च के पहले हफ्ते में तो संक्रमितों की संख्या चार तक थी।
4120 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव, 12 मिले संक्रमित
सीएमओ डा. सुधीर गर्ग ने बताया जिले में सोमवार को 4132 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इनमें 4120 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। सिर्फ 12 लोगों में ही संक्रमण पाया गया है। सोमवार को जांच के लिए करीब छह हजार सैंपल लिए गए हैं। इसके साथ ही सोमवार को तीन मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वही 29 मरीजों का होम आइसोलेशन समाप्त हुआ है। जिले में अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 488 रह गई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को ब्लैक फंगस का कोई भी नया मामला नहीं आया है।