डॉ. दिनेश जौहरी के आवास पर लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
बरेली : कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीसीसीआई के पूर्व सीईओ और जी एंटरटेनमेंट के एशिया हेड राहुल जौहरी ने शनिवार को टीकाकरण नेहरू पार्क कॉलोनी में अपने आवास पर लगे शिविर का शुभारंभ किया। कैंप में दोपहर दो बजे तक 168 लोग प्रतिरक्षित हुए। इनमें महिलाओं की तादाद सर्वाधिक रही।
डॉ. दिनेश जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया
कैंप लगाने में स्वास्थ्य विभाग का विशेष योगदान रहा। सुबह बारिश होने की वजह से कैंप थोड़ी देर से शुरू हो सका, लेकिन टीका लगवाने के लिए लोगों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। वैक्सीन सभी के लिए सहज तरीके से निशुल्क उपलब्ध हो सके, इसलिए यह शिविर लगवाया गया। राहुल जौहरी ने बताया कि शिविर रविवार को भी लगेगा। इसके बाद डिफेंस कॉलोनी, सीबीगंज और जोगीनवादा में लगेगा। कोरोना से जंग बगैर सुरक्षा कवच (वैक्सीन) के नहीं जीती जा सकती है। टीका पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है, इसलिए भ्रमित न हों।
आरटीओ ऑफिस में 14 से लगेगा कैंप
प्रवासी हों या शहरवासी, सवारी वाहन चालक उनके संपर्क में सबसे ज्यादा रहते हैं। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए 14 जून से आरटीओ कार्यालय में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ने बताया कि कैंप में हर दिन करीब डेढ़ सौ वाहन चालक प्रतिरक्षित किए जाएंगे। 18 से 44 आयु वर्ग के प्रतिदिन सौ और 45 पार के 50 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीका लगाने के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहेगी। इसके बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सहयोग से कैंप लगाए जाएंगे।
77 फीसदी लोगों ने लगवाई वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को टीकाकरण केंद्रों पर 9439 लोग प्रतिरक्षित हुए। यह लक्ष्य के सापेक्ष 77 फीसदी है। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 77.31 और 45 पार के 48.59 फीसदी लोग शामिल हैं। टीकाकरण शिविरों में 1123 लोग और महिलाओं के विशेष शिविर में 126 महिलाओं को वैक्सीन लगी।