शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के गांधीनगर कार्यालय पर जारी है कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
बरेली : पिछले काफी दिनों से नगर विधायक डॉ० अरुण कुमार के गाँधी नगर कार्यालय पर लगातार चले आ रहे निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप में आज सोमवार को टीकाकरण करवाने अत्यंत भीड़ रही. आज के कैंप में बड़ी मात्रा में नवयुवकों में विशेष उत्साह देखा गया. इस टीकाकरण के अवसर पर डॉ० अरुण कुमार ने कहा कि सबको मिलकर कोरोना को हराना है और कोरोना तब हारेगा जब हम मॉस्क, सेनिटाइज़र का प्रयोग कर व टीकाकरण करवा 02 गज की दूरी व कोरोना के नियमों का पालन करेंगे और भीड़भाड़ से बचेंगे।
टीकाकरण कैंप में टीके की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए बड़ी मात्रा में लोग कैंप में आये. कोरोना से जो लड़ाई हमारा देश लड़ रहा है उसमें सबसे ज़रूरी है “टीकाकरण” जो कि अति आवश्यक है. डॉ० अरुण कुमार ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जाकर जनता को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया, जिससे जनता में जागरूकता बड़ी है।
आज के कोरोना टीकाकरण कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन के द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के 143 नवयुवक-नवयुवतियों एवं 45 वर्ष से ऊपर के 76 लोगों ने कुल मिलाकर 219 लोगों ने सफलतापूर्वक टीकाकरण करवाया।टीकाकरण कैंप में स्वास्थ अधिकारी डॉ० विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कार्य किया।
कल का टीकाकरण कैंप सुरेश शर्मा नगर स्थित एस०एस०वी० इण्टर कॉलेज में प्रातः 10 बजे से लगेगा। जिसमें 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा।