पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची कांग्रेस कमेटी

बरेली : कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी प्रदेश कांग्रेस सचिव चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में ग्राम सिजौलिया में पहुंचे 2 दिन पूर्व ग्राम सिजौलिया में इदरीसन नाम की महिला की दुष्कर्म के करने के बाद हत्या किए जाने की घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचने पर परिजनो से वार्ता की तथा मौके एसपीआरए से जिला अध्यक्ष ने कृत कार्यवाही के संबंध में वार्ता कर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।

पत्रकार साथियों से बात करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नारा देते हैं कि अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश है और या तो अपराधी जेल के अंदर हैं या उत्तर प्रदेश छोड़ चुके हैं लेकिन उत्तर प्रदेश आज अपराध प्रदेश बनकर रह गया है उत्तर प्रदेश के अंदर तमाम महिलाओं के साथ अनेकों घटनाएं हो रही हैं यह सिर्फ भाजपा सरकार योगी आदित्यनाथ की सरकार संरक्षण प्राप्त लोग कर रहे हैं सरकार प्रशासन पर दबाव डालकर ऐसी जगह घटना पर पर्दा डलवाने का काम कर रही है 3 दिन के अंदर यदि इस घटना का खुलासा नहीं हुआ तब कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी।

प्रदेश सचिव चौधरी असलम मियां ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश में अपराधी और बलात्कारियों का जलवा कायम है नवाबगंज की घटना को लेकर चौधरी असलम मियां ने कहा प्रशासन कहीं ना कहीं दोषियों की मदद कर उन्हें बचाने का कार्य कर रहा है।

इसके अतिरिक्त भी नवाबगंज में लगातार हत्याएं की जा रही हैं और हर घटना पर पुलिस प्रशासन पर्दा डालकर दबाने का कार्य कर रहा है परंतु इस प्रकरण में प्रशासन को असली मुलजिम को जेल में भेजना होगा अन्यथा कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद कर संघर्ष करेगी कांग्रेस शिष्टमंडल के साथ उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा जिला जिला कांग्रेस के महासचिव महावीर प्रसाद गुप्ता , वसीम अकरम, हरीश गंगवार,नगर अध्यक्ष अरशद अली ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर दत्त राम गंगवार , प्रवक्ता नबी अहमद , शफीक अहमद सलमानी , सलीम अंसारी , असलम अंसारी , वसीम अकरम , मोहम्मद नाजिम , जुबैदा बेगम , जगदीश , अली हसन आदि लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: