सिविल डिफेंस सिविल लाइंस प्रभाग ने लगाया कोरोना वैक्सीन कैम्प

बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की तरफ से मंगलवार को राजकीय कंन्या इंटर कालेज बरेली में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प का उद्घाटन फीता काट कर नागरिक सूरक्षा के उपनियंत्रक अशोक गौतम द्वारा किया गया जिसमे बडी संख्या में लोगों ने टीके लगवाये इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफैंस से जुडे तमाम लोग मोजूद रहे।

कैंप की पूर्ण व्यवस्था स्टाफ ऑफिसर डॉक्टर मोहम्मद उस्मान नियाज और पोस्ट वार्डन अनिल शर्मा द्वारा की गई। सिविल प्रभाग के सहायक उपनियत्रक पंकज कुदेशिया और प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने कैम्प में पहुचकर सभी वार्डनो का उत्साह वर्धन किया।

सिविल डिफैंस के प्रभाग सिविल लाइंस द्वारा दूसरी बार कोविड से बचाव हेतू वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे लक्ष्य के अनुरूप 257 लोगों को वैक्सीन लगाई गयी। जिन्हें गुलाब का फूल देकर विदा किया गया।

वैक्सीन कैम्प के आयोजन का नेत्रत्व स्टाफ आफिसर डॉ मोहम्मद उसमान नियाज ने किया। राजेंद्र मोहन गर्गजी जफर इकबाल बेग जी ताहिर कमाल जी आईसीओ मौजूद रहे। पोस्ट वार्डन फिरोज हैदर, आसिया अली , गीता शर्मा, शीबा खान , संजय शर्मा , तारीक अली और जहीर खान ने टीकाकरण कराने आए लोगों का हेल्प डेस्क पर रजिस्ट्रेशन किया। अर्चना राजपूत सेक्टर वार्डन और एन एस एस की छात्रों का भी योगदान रहा।

कैम्प में जय वीर सिंह सहायक उपनियंत्रक कार्यवाहक डिप्टी चीफ वार्डन मिसबाहुल इस्लाम का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया बारादरी प्रभाग के उप प्रभागिये वार्डन रंजीत वशिष्ठ और कलीम हैदर सैफी जी एस ओ अलखनाथ प्रभाग के दिनेश कटयार भी उपस्थित रहे केम्प डिप्टी कंट्रोलर श्री अशोक गौतम जी सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया की दिशा र्निदेशन में समपन्न हुआ।

सिविल डिफैंस के दूसरी बार टीकाकरण के सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये स्टाफ आफिसर डॉ उसमान नियाज ने अपने समस्त सम्मानित वार्डनस साथियों को बधाई दी जिनके महत्वपूर्ण योगदान से कार्यक्रम सफल हो सका। प्रधानाचार्य श्रीमती अनु पाराशरी जी का सहयोग रहा।

कैम्प के संचालन में आलोक शंखधर असद जैदी डॉक्टर सरताज हुसैन दिपांशु दीक्षित मोनू सेक्टर वार्डन प्रतांज शुक्ला, वरुन जूनेजा का योगदान रहा। सभी वार्डन्स ने अपने तन मन धन और बहुमूल्य समय देकर सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सभी वार्डन्स ने भरसक प्रयास किया।

पंक्तिबद्ध कराने में सेक्टर वार्डन सैयद मुजाहिद अली , शाहवेज अली , तारिक अली , मोहम्मद आमीर , अंशू कपूर , वैभव भारद्वाज, हर्ष अग्रवाल , सुनील यादव , सुशील कुमार , मोहित खंडेवाल , राजेश कुमार पटेल , वीर सक्सेना , जहीर खान, मोहम्मद आरिफ , विशाल गुप्ता , कलीम , आकिब , सत्यपाल , सूरज मौर्य, मंसूर हूसेन , नियाजी निसार हुसैन एंव अन्य वार्डन्स का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: