शहर विधायक डॉ अरुण कुमार रख रहे हैं अपने शहर की जनता की सेहत का ख्याल
बरेली : नगर विधायक डॉ० अरुण कुमार के गाँधी नगर कार्यालय पर लगातार चले आ रहे निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप में आज सोमबार को टीकाकरण करवाने भारी भीड़ उमड़ी. गुरुवार के कैंप में बड़ी मात्रा में नवयुवकों में विशेष उत्साह देखा गया. इस टीकाकरण के अवसर पर नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि सबको मिलकर कोरोना को हराना है और कोरोना तब हारेगा जब हम मॉस्क, सेनिटाइज़र का प्रयोग कर व टीकाकरण करवा 02 गज की दूरी व कोरोना के नियमों का पालन करेंगे और भीड़भाड़ से बचेंगे। टीकाकरण कैंप में टीके की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए बड़ी मात्रा में लोग कैंप में आये. कोरोना से जो लड़ाई हमारा देश लड़ रहा है उसमें सबसे ज़रूरी है “टीकाकरण” जो कि अति आवश्यक है. डॉ० अरुण कुमार ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार जाकर जनता को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया, जिससे जनता में जागरूकता बड़ी है।
गुरुवार के कोरोना टीकाकरण कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन के द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के 122 नवयुवक-नवयुवतियों एवं 45 वर्ष से ऊपर के 110 लोगों ने कुल मिलाकर 222 लोगों ने सफलतापूर्वक टीकाकरण करवाया एवं डॉ अरुण कुमार द्वारा वीरसावरकर नगर स्थित माधव कृपा छात्रावास में दूसरा टीकाकरण शिविर अयोजित कराया गया. जिसमें 70 लोगों के द्वारा टीकाकरण करवाया। कुल मिलाकर दोनों जगह के कैम्पों में 302 लोगों ने सफलतापुर्वक टीकाकरण करवाया। टीकाकरण कैंप में टीके की 02 डोज़ भी लगाई जा रही है।
टीकाकरण कैंप में स्वास्थ अधिकारी डॉ० विजेंद्र व उनकी पूरी टीम ने टीकाकरण कार्य किया। शुक्रवार प्रातः 10 बजे से 18 वर्ष से 45 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का निःशुल्क कोरोना टीकाकरण कैंप गाँधी नगर कार्यालय पर जारी रहेगा।