शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने राष्ट्र जागरण युवा संगठन व राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित प्रथम कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का किया शुभारंभ
बरेली : उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोक थाम के लिए प्रतिदिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से बैठक के साथ विभिन्न दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है वही डेंगू और मलेरिया ने दस्तक दे दी है। वैक्सीनेशन करवाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सर्वप्रथम देश बन गया है वही बरेली सर्वाधिक वैक्सीनेशन करवाने के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुका है।
राष्ट्र जागरण युवा संगठन पिछले कई वर्षों से समाज के लिए सेवा का कार्य करता आ रहा है इस वैश्विक महामारी के दौरान सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण विभिन्न संसाधनों के माध्यम से किया गया जिसमें शहर विधायक डॉ अरुण कुमार केवी उपस्थिति रही आज कैंप में पहुंचकर शहर विधायक डॉ अरुण कुमार संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा किए जा रहे वैक्सीनेशन के कार्य के लिए सरहाया।
कैंप के दौरान उपस्थित रहे राष्ट्र जागरण युवा संगठन व राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य
राष्ट्रीय महासचिव अमित भारद्वाज के आवास पर प्रथम कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के माध्यम से किया गया।
शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सभी वैक्सीनेशन करवाएं अपने परिवार को स्वस्थ रखे व स्वयं भी सुरक्षित रहे इस कैंप का आयोजन करने के लिए शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने आरजेवाईएस ग्रुप को बधाई दी।
कैंप में पहुंचकर लगभग 100 लोगों ने लगवाया कोरोना वैक्सीनेशन
कैंप आयोजक अमित भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया आज प्रथम कैंप में लगभग 100 लोगों ने पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाया है इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एक मात्र उपाय है आज आरजेवाईएस ग्रुप द्वारा पहले कैंप का आयोजन किया गया है आगे भी यह कैंप जारी रहेगा।
राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने जानकारी देते हुए कहा की हम सभी कोरोना से बचाव के लिए सभी वैक्सीनेशन अवश्य कराए और दूसरो को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
वैक्सीनेशन कैंप के दौरान अमित भारद्वाज ,विशाल मेहरोत्रा ,जीतू देवनानी ,अरविंद अग्रवाल , रचित अग्रवाल , सौरभ शर्मा , हर्ष सहानी, हरमीत सिंह , अमित निहलानी , सचिन श्याम भारतीय सरदार हरमीत, सिंह हरजीत सिंह , उपस्थित रहे।