शहर विधायक ने नगर विमानन मंत्री से जल्द लखनऊ बेंगलुरु और मुंबई हवाई यात्रा प्रारंभ करने की करी मांग
बरेली : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में बरेली से दिल्ली के लिए हवाई यात्रा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर प्रारंभ कर दी गई थी परंतु बेंगलुरु मुंबई और लखनऊ तक हवाई सेवा यात्रियों के लिए प्रारंभ करने की बात कही गई थी जिसके बाद कई अड़चनें बीच में आए लेकिन बरेली सांसद और शहर विधायक द्वारा जल्द हवाई यात्रा प्रारंभ करने की मांग की जा रही है।
दिल्ली शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य संध्या को कुछ समय पूर्व एक पत्र सौंपा था जिसमें बरेली से बेंगलुरु मुंबई और लखनऊ के लिए हवाई यात्रा प्रारंभ करने की बात कही थी शहर विधायक ने हवाई यात्रा प्रारंभ करने के साथ कहा कि बरेली से बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए निम्न स्थानों पर जाते हैं।
इस बात को संज्ञान में लेते हुए नगर विमानन मंत्री शहर विधायक डॉ अरुण कुमार को आश्वासन दिया था कि जल्दी निम्न स्थानों के लिए हवाई यात्रा प्रारंभ की जाएगी वही इस संबंध में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने एक धन्यवाद पत्र नगर विमानन मंत्री को भेजा जिसमें धन्यवाद करते हुए कहा नगर विमानन मंत्री के माध्यम से हवाई यात्रा बरेली से संवैधानिक रूप से सुचारू करने के लिए बात मान ली गई है , सभी शहरों में हवाई यात्रा बरेली से प्रारंभ करना एक अति आवश्यक विषय है इतना ही नहीं शहर विधायक द्वारा बरेली से लखनऊ के लिए भी हवाई यात्रा प्रारंभ करने के लिए हरी झंडी और इस पर आदेश करने का भी नगर विमानन मंत्री से कहा गया।