क्षेत्राधिकारी सीओ तृतीय साद मियां खान ने किया घर में अवैध शराब बनाने वालों का पर्दाफाश
घर में बन रही अवैध शराब की फैक्ट्री , उपकरण , 13 पेटी अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब , नकली रेपर , नकली बार कोड , ईएनए , कलर रसायन , एल्कोहल मीटर , खाली पव्वे करीब 02 बोरी , तक्कन इत्यादि बरामद , ग्रह स्वामी सहित दो आरोपी गिरफ्तार
बरेली : एसएसपी रोहित सिंह सजवाण बरेली के आदेशानुसार अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण के विरूवा अभियान चलाकर कार्यवाही करने के संबंध में
पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में साद मिया खान , सहायक पुलिस अधीक्षका क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।
इस टीम द्वारा दौराने चैकिंग अवैध शराब की विक्री करते समय अभियुक्त दीप पुत्र गंगाप्रसाद निवासी दुर्गादेवी मन्दिर वाली गली मोहल्ला गंगापुर थाना बारादरी बरेली को देशी शराब बाण्ड सोल्जर , ड्रीम गर्ल , गोल्डन ग्रीन के देशी पथ्यों सहित गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पूछताछ में अवैध शराब की फैक्ट्री मौहल्ला शान्ति विहार थाना सुभाषनगर में चलना बताया गया , जिसकी निशादेही पर छापा मारकर मौक से ग्रह स्वामी राजीव कुमार गुप्ता पुत्र सत्यवीर गुप्ता निवासी 13/12 मोहल्ला दुर्गा कालोनी शान्ति विहार थाना सुभाषनगर जिला बरेली के मकान में नकली शराब का निर्माण होना पाया गया।
इस कार्यवाही के दौरान मौके से दो आरोपी फरार होने में सफल रहे । इस कार्य में गृह स्थामी राजीव कुमार गुप्ता की संलिप्मा भी उजागर हुई , इस आधार पर आरोपी राजीव कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने निम्न धाराओं में मुकदमा किया पंजीकृत
नकली शराब बनाने का बार कोड व ईएनए . लगभग 20 लीटर व 13 पेटी देशी शराब के पथ्ये बरामद किए गए , जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 451/2021 धारा 60 ( 1 ) ईएक्स एक्ट 4 420/467/468/471 IPC 4 जीकृत किया गया है । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
क्या था पूरा मामला
आरोपियों द्वारा फर्जी / कूटरचित रेपर लगाकर नकली शराब बनाना व मौके से 02 आरोपी गिरफतार एवं 02 आरोपी फरार हो गए।
आरोपी दीप पुत्र गंगा प्रसाद , राजीव कुमार गुप्ता पुत्र सत्यवीर गुप्ता , अर्जुन पुत्र राजवीर , एक व्यक्ति नाम पता अक्षात द्वारा राजीव कुमार गुप्ता के मकान में फर्जी / कूटरचित रेपर लगाकर नकली शराब ब्राण्ड सोल्जर , ड्रीम गर्ल , गोल्डन ग्रीन को ENA व रंग प्रदान कारने वाला रसायन मिलाकर बनाकर बेचने का कार्य करते थे।
मौके पर पुलिस प्रशासन ने 40 सोल्जर देशी शराब के पौधे , 11 पेटियो मे ड्रीम गर्ल ( Whisky ) के 482 पीयें , दो पेटियो में गोल्डन ग्रीन के 58 पवि , एक काली प्लास्टिक की जरीकन लगभग 20 लीटर ENA , एक बोतल अंग्रेजी शराब को रंग प्रदान करने वाला रसायन आधी बोतल से कम , जिसमें 200 एमएल बतौर नमूना तथा एक बण्डल प्रिरंग रेपर , 35 फर्जी / कूट रचित बारकोड , एक तीव्रता मापक अल्कोहलोमीटर रंग % : 0-100 काँच , दो बोरी महमूला खाली पवि ड्रीम गर्ल के 506 अदद व गोल्डन ग्रीन के 280 , एक बोरी आईबी के खाली काँच के 19 हाफापीये बढक्कन , 16 समैकडावल की खाली काँच की 12 हाफ ब ढक्कन बरामद किए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
1. उ 0 नि 0 अजय कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी श्यामगंज थाना बारादरी बरेली
2. उ 0 नि 0 नितेश कुमार शर्मा
3. का 0 1711 कपिल
4 – का 0 1196 अक्षय कुमार