छत्रपाल गंगवार जनता की सेवा करते हुए कर रहे एक मिसाल कायम
बरेली : लोग कहते हैं इंसानियत मर गई है लेकिन आज भी कुछ लोगों में इंसानियत जिंदा है कोरोना वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ लोग आपदा में अवसर बना रहे थे शहर के एक अस्पताल के बाहर एक छोटा सा खेड़ा लगाने वाले व्यक्ति अपनी इंसानियत दिखा रहा था।
शेरगढ़ के डूंगरपुर गाँव के रहने वाले छत्रपाल गंगवार पिछले 1 वर्ष से नारियल पानी का कार्य कर रहे हैं और उसी से अपने जीवन का और अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं प्रतिदिन सुबह से लेकर रात तक कड़ी धूप में महिंन्द्र गायत्री अस्पताल के बाहर नारियल पानी लग रहे हैं जो गरीब है बीमार फ्री में और कम पैसे लेकर काम पिलते है इतना ही नहीं बल्कि विकलांग और गरीबो को डॉक्टर नारियल पानी कहता है तो ये कम से कम पैसे या फ्री में देते है।
कोरोना काल में उन्होंने कई मरीजों के परिजनों से पैसे भी नहीं दिए जिन मरीजों के परिजनों के पास पैसे कम होते थे तो वे उनसे उतने ही पैसे लेकर रख लेते थे इतना ही नहीं वह साईं सुखदा हॉस्पिटल , राजेन्द्र नगर सलोनी साड़ी वाली के पास , महानगर हॉस्पिटल के पास पीलीभीत रॉड पर छत्रपाल गंगवार के नाम से ही नारियल पानी बिकता है। यदि किसी को आवश्यकता हो तो वह उनको 9457080259 पर संपर्क कर सकता है वह होम डिलीवरी भी करते हैं।