फरीदपुर में छात्राओं को साइकिल वितरित कर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन
बरेली : अखिलेश यादव के 48 में जन्म दिवस के मौके पर गुरुवार को सपा के वरिष्ठ नेता हरीश सागर लाखा ने 81 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। दूरदराज क्षेत्रों से फरीदपुर आकर पढ़ने वाली छात्राओं के साइकिल मिलने के बाद चेहरे खिल उठे। समाजसेवी और बुद्धिजीवियों ने सपा नेता के कार्य की सराहना की।
फरीदपुर विधानसभा में कदम रखने के बाद सपा नेता हरीश सागर लाखा ने ग्रामीण इलाकों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क के दौरान जानकारी मिली कि तमाम छात्राएं डग्गामार वाहनों से फरीदपुर के इंटर कॉलेजों में पढ़ने आती हैं। इसके बाद उन्होंने साइकिल वितरण के लिए छात्राओं को सूचीबद्ध करना शुरू किया। गुरुवार को अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर हरीश सागर लाखा ने 81 छात्राओं को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाअध्यक्ष अगम मौर्या ने किया। इससे पहले उन्होंने केक काटकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष शुभलेश यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि बाबू यादव, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, सचिन राघव, पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, आदेश यादव आदि नेता मौजूद थे।