शराब पेटी लेकर जा रहे टैंकर ड्राइवर की फरीदपुर में गला घोटकर की गई हत्या
बरेली : रामपुर की खेतान फैक्ट्री से एक हजार शराब पेटी लेकर जा रहे कैंटर ड्राइवर की फरीदपुर में गला घोटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद कातिल ड्राइवर के पास से नकदी और कुछ कागज लेकर फरार हो गया। हत्या की वजह पुलिस अभी तक पता नहीं कर पाई है। ड्राइवर की पत्नी की ओर से ट्रक मालिक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को दे दिया।
रामपुर में मिलक के पटिया गांव के रहने वाले राजेंद्र कुमार (45) सोमवार को रामपुर की खेतान फैक्ट्री से शराब का कैंटर लेकर बाराबंकी जा रहे थे। मंगलवार तक वह बाराबंकी नहीं पहुंचे। तब उनकी खोजबीन शुरू हुई। राजेंद्र का मोबाइल नंबर बंद जा रहा था। मामले की सूचना मुरादाबाद में कुंदरकी के रहने वाले ट्रांसपोर्टर एलक्सिस राकेश और मालिक आरिफ को दी गई। इसके बाद ट्रांसपोर्ट ने जीपीएस के जरिए ट्रक को खोजना शुरू किया। परिवार वालों के साथ ट्रक को खोजते हुए मंगलवार देर रात फरीदपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे। गाड़ी में राजेंद्र का शव देखकर परिवार के होश उड़ गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर सीओ फरीदपुर आरके मिश्र, इंस्पेक्टर सुरेंद्र पचौरी पुलिस टीम के साथ पहुंच गये। उन्होंने ट्रक के केबिन की तलाशी ली। राजेंद्र की जेब में महज 5 रुपये निकले। परिजनों ने बताया कि राजेंद्र आठ हजार रुपये लेकर गये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। मृतक की पत्नी मीना की ओर से फरीदपुर में मालिक आरिफ, ट्रांसपोर्टर राकेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात ने जानकारी देते हुए कहा
ड्राइवर की पत्नी की ओर से ट्रक मालिक और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पश्चिमी टोल प्लाजा के सीसीटीवी में गाड़ी में एक और व्यक्ति नजर आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।