मुंशी पन्ना मसाला उद्योग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित बंपर ऑफर लकी ड्रॉ पुरस्कार वितरण समारोह
बरेली : लघु उद्योग भारती और मुंशी पन्ना मसाला उद्योग प्रा. लि. की ओर से आज होटल रेडिशन के सभागार में व्यापारिक सम्मेलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मेयर डा. उमेश गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
उद्योग लाएंगे बरेली को बढ़ाएंगे : मेयर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा, “बरेली का चौतरफा विकास हो रहा है और व्यापारिक दृष्टिकोण से भी बरेली तेजी से आगे बढ़ रहा है. कुछ साल पहले तक संसाधनों और हवाई कनेक्टिविटी के अभाव में बाहरी बड़ी कंपनियां यहां आने से कतराती थीं लेकिन अब यहां हवाई सेवा एवं पांच सितारा होटल की सुविधा होने के बाद बड़ी कंपनियां भी अपनी कॉन्फ्रेंसेज एवं सेमिनार का आयोजन करने लगी हैं।
लघु उद्योग भारती की ओर से किया गया व्यापारिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
हमारा उद्देश्य बरेली में ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को स्थापित कराना और बरेली को औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है. मैं बरेली के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हूं. व्यापारिक हितों को लेकर कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. आशा करता हूं कि आने वाला समय बरेली के लिए व्यापारिक दृष्टिकोण से बेहद अच्छा होगा.”
मेयर ने बरेली के औद्योगिक विकास पर दिया जोर
इस दौरान मेयर डा. उमेश गौतम ने स्वदेशी उत्पादन एवं रोजगार पर भी जोर दिया. मेयर ने कहा, “जब कोई भी उद्योग लगता है तो वह सिर्फ उद्योगपति का ही नहीं होता बल्कि उन श्रमिकों का, कर्मचारियों का और उन लोगों का भी होता है जो प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से उससे जुड़े होते हैं।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष एसके सिंह, महासचिव संभव शील, मुंशी पन्ना मसाला उद्योग प्रा. लि. के निदेशक नितिन गोयल, मनीष अग्रवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।