मीरगंज में ब्लाक प्रमुख के पद पर भाजपा ने मारी बाजी
बरेली (राजेश शर्मा) : मीरगंज विकास खण्ड से बीजेपी ने मारी बाजी ,बीजेपी प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को वोटों से हराया ,सुबह से ही पुलिस ने विकास खण्ड क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था ,विकास खण्ड के अंदर केबल बीडीसी सदस्यों को जाने दिया जा रहा था मीडिया को भी अंदर जाने की परमिशन नही दी गयी
बीजेपी प्रत्याशी गोपाल कृष्ण गंगवार जीतने के बाद अपने समर्थकों के साथ रोड पर निकले ,जुलुश मे भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे ।
जैसे ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं को अपने प्रत्याशी की जीत की सूचना मिली सैकड़ो की संख्या में बीजेपी समर्थक विकास खण्ड के गेट पर आकर नारेबाजी करने लगे ,समर्थकों की संख्या देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए पुलिस ने बीजेपी के समर्थकों को अन्दर आने से रोकने के लिए विकास खण्ड का गेट बंद करवा दिया ,जिसके बाद बीजेपी समर्थक बाहर से ही बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।
क्षेत्रीय विधायक डीसी वर्मा ने बताया कि मीरगंज विकास खण्ड में बीजेपी के प्रत्याशी की जीत हुई है अब विकास के जो रुके हुए कार्य है उनको पूरा कराना है उन्होंने कहाँ कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 300 से भी ज्यादा सीट जीतकर अपनी सरकार बनाएगी।
मीरगंज के नए ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि आज उनकी जीत हुई है वो अपनी जीत को पार्टी की जीत मानते है उन्होंने कहा कि वो जनता और विकास के रुके हुए सारे कार्य कराएंगे जिससे उनके विकास खंड में विकास की गंगा बहेगी।