भाजपा समर्थक व समाज सेवी शानू काज़मी ने अपने परिवार सहित लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज़
बरेली : कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार के माध्यम से नि:शुल्क वैक्सीन लगवाई जा रही है, जहाँ लोग वैक्सीन अपनी वा अपने परिवार की सेफ्टी के लिये लगवा रहे है,तो कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से घबरा रहे है,ऐसे मे भाजपा समर्थक शानू काज़मी लगातर लोगो को वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरुक कर रहे है जिसके चलते शनिवार को उन्होनें अपनी दूसरी डोज़ जागृति नगर स्थित कैम्प पर लगवाई पहली डोज़ 3 जून को सरकारी अस्पताल मे लगवाई थी।
शानू काज़मी ने कहा भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के सेफ्टी के लिये वैक्सीन तैयार करवाई है सबको बिना डरे वैक्सीन लगवाना चाहिए ये पूरी तरह सुरक्षित है, तीसरी लहर से पहले हम सबको वैक्सीन लगवा लेना चाहिए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ भी लगातर लोगो से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे है, वैक्सीन लगवाने वालो मे शानू काज़मी के साथ उनके परिवार से अदनान नक़वी,मेहंदी हसन काज़मी उपस्थित रहे।