भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक हुई आयोजित
सेवा ही संगठन कार्यक्रम में जी जान से सभी पदाधिकारी जुट जाएं-गोपाल अंजान
बरेली : भारतीय जनता पार्टी महानगर की कार्यसमिति की बैठक पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने की संचालन विष्णु शर्मा ने किया।
भाजपा महानगर की कार्यसमिति बैठक उद्घाटन सत्र का शुभारंभ भाजपा महानगर प्रभारी/ उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोपाल अंजान ने किया इस मौके पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों से परिचय लिया और संगठनात्मक कार्य के लिए जी जान से जुट जाने के लिए था और संगठन दिए गए कार्यों को क्रमबद्ध ढंग से करने को कहां और टीकाकरण अभियान के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में निकल कर लोगों को जागरूक करें।
द्वितीय सत्र में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य ने मां कि प्रदेश नेतृत्व से जो आगामी कार्यक्रम है उसने मुख्य रूप से 22 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक लगातार टीकाकरण अभियान भाजपा द्वारा चलाया जाएगा आप टीकाकरण केंद्र पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्प टेक्स् लगाना ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराना और स्वास्थ्य स्वयंसेवक योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयोजित होगी 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु संत महात्मा मठ मंदिर के पुजारियों सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेना 25 जुलाई को मन की बात का कार्यक्रम बूथ स्तर तक आयोजित करना ,5 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना वितरक योजना,20 अगस्त से 30 अगस्त तक मुख्यमंत्री गरीब कल्याण अन्ना वितरक योजना, और 15 अगस्त से 15 सितंबर तक बूथ समिति सत्यापन और 1 सितंबर से मतदाता सूची में जो लोग छूट गए हैं उनका वोट बनाने का कार्य किया जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि आगामी कार्यक्रम और अभियान को सभी लोग मिलकर पूर्ण रूप से करें और सभी लोग वोट बनाने में सहयोग करें
समापन सत्र में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य ने कहा हम सभी को प्रदेश द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को जी जान से लग गए कार्य को कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक भी पहुंचाना है इसलिए हम सब इस जिम्मेदारी से कार्य करें की प्रत्येक योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचनी चाहिेए। समापन पर महानगर अध्यक्ष ने डॉक्टर के एन अरोड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
मंच पर मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, महानगर प्रभारी/उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग बोर्ड गोपाल अंजान, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा, नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, महापौर उमेश गौतम, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, गुलशन आनंद,हर्षवर्धन आर्य, दुर्गविजय शाक्य, प्रतेश पांडे, डॉ तृप्ति गुप्ता, अधीर सक्सेना, विष्णु शर्मा, देवेंद्र जोशी, अरुण कश्यप, बंटी ठाकुर, अजय प्रताप सिंह, विष्णु अग्रवाल, रेखा श्रीवास्तव, योगेंद्र शर्मा, अमरीश कठेरिया, प्रवेश वर्मा, रितेश पाठक, शीतल गुलाटी,राज अग्रवाल, सूर्यकांत मौर्य एवं समस्त महानगर पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।