भाजपा ने जिला पंचायत चुनाव में सपा को दी करारी हार
बरेली : बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की रश्मि पटेल ने कब्जा कर लिया है।रश्मि पटेल को जहां कुल 40 मत प्राप्त हुए है।वहीं सपा की विनीता गंगवार को 19 मत मिले है।गौरतलब है कि क्रास वोटिंग और शाहजहांपुर व पीलीभीत में सपा प्रत्याशियों के अचानक भाजपा में शामिल होने से सियासी पारा काफी चढ़ गया था।जिसके बाद पंचायत सदस्यों को लेकर काफी गहमा गहमी भी रही। परिणाम आने के बाद भाजपाइयों ने जश्न मनाया।
सपा के दिग्गजों से लिया था आशीर्वाद
भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल ने नामांकन के बाद सपा के दिग्गजाें से विजय श्री का आशीर्वाद लिया था।उन्होंने यह आशीर्वाद उस समय लिया था, जब वह नामांकन करने के बाद कलैक्ट्रेट के गेट से बाहर निकली थी। जिसके बाद उन्हें अपने ससुर सपा के दिग्गजों के पास बैठे दिखाई दिए थे। जिस पर वह अपने ससुर से आशीर्वाद लेने पहुंची थी।जिनका इशारा पाते ही उन्होंने सपा के दिग्गजों के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा था।यह देख सब हैरान रह गए थे।
पहले पार्टी फिर मुंबई और गोवा की सैर
भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल उस समय सुर्खियों में आई थी जब प्रत्याशी की घोषणा होने के पहले ही उन्होंने एक होटल में जीते हुए अन्य दलों के सदस्याें को रिर्साट में पार्टी दी थी। जहां पर उनके देवर ने सदस्यों से समर्थन मांगा था। आश्वासन मिलने के बाद वह निर्वाचित सदस्यों को अपने साथ गोवा और मुंबई की सैर पर ले गए थे।जहां उन्होंने सदस्यों को होटल में ठहराते हुए सारी सुविधाएं मुहैय्या कराई थी।
क्रास वोटिंग को लेकर चिंतित लेकिन आश्वस्त थे
मतदान के दौरान सदस्यों द्वारा की जाने वाली क्रास वोटिंग को लेकर भाजपा के पदाधिकारी आश्ववस्त थे।हालांकि वह भी कहीं न कहीं क्रास वोटिंग को लेकर चिंतित भी थे। इसीलिए भाजपा प्रत्याशी के देवर सदस्याें काे मतदान से ठीक एक रात पहले लेकर लाैटे थे।