भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रश्मि पटेल सोमवार को लेंगी शपथ
बरेली : जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। संजय कम्युनिटी हाल में 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल के साथ सभी निर्वाचित सदस्य पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। कोरम पूरा होने के साथ पहली बैठक भी संजय कम्युनिटी हाल में होगी।
बरेली में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की रश्मि पटेल ने 21 वोट से जीत दर्ज की थी। रश्मि पटेल को कुल 40 मत मिले थे, वहीं सपा की विनीता गंगवार को 19 मत मिले थे।
राज्य के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए 12 जुलाई को सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया है। शासन स्तर से जारी निर्देश में उप्र क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत नियमावली 1994 के प्रविधानों के तहत शपथ ग्रहण कराने को कहा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिला मजिस्ट्रेट दिलाएंगे। इसके बाद अध्यक्ष द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। चूंकि जिला पंचायत सभागार जर्जर हो चुका है, उसकी मरम्मत चल रही है, इसलिए निर्वाचित सदस्यों की पहली बैठक भी संजय कम्युनिटी हाल में ही होगी।