भाजपा पार्षद महेश राजपूत की पत्नी ने की आत्महत्या
बरेली। इज़्ज़तनगर में भाजपा सभासद महेश राजपूत की पत्नी का शव बुधवार सुबह फंदे पर लटका मिला शव, 6 माह की गर्भवती थी पार्षद की पत्नी, बताया जाता है कि वह बीमारी के चलते तनाव में थी , पुलिस मौके पर पहुंच गई।
भाजपा पार्षद महेश राजपूत की शादी 14 जुलाई 2016 में इज्जतनगर के सिद्धार्थनगर की रानी से हुई थी। पार्षद महेश राजपूत के मुताबिक, रानी दो बार गर्भवती हुई, लेकिन बाद में गर्भपात हो गया। उनका लगातार इलाज चल रहा था। हाल में ही पत्नी छह माह की गर्भवती थीं। बीते एक माह से रानी, सास सुंदर देवी के साथ बरामदे में ही लेटती थीं। मंगलवार को रानी ने रोज की तरह सभी परिवारवालों के साथ खाना खाया। इसके बाद सब सो गई।
सुसाइड नोट में लिखी बात ही तीन मिनट के वीडियो में बोली। इसके बाद खुदकुशी कर ली। करीब साढ़े चार बजे सुंदर देवी की आंख खुली तो रानी पास में नहीं थीं। वह अपने कमरे में पहुंची तो देखा उसका शव कुडी पर चुन्नी के फंदे से लटक रहा था। जोर से चिल्लाने पर महेश मौके पर वहां पहुंचे लेकिन कमरे की तलाशी मे सुसाइड लेटर व मोबाइल में रानी की वीडियो मिली।
बरेली एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया
जिस कमरे में महिला ने फांसी लगाई, वहां से सुसाइड लेटर व मोबाइल में उसका रिकार्डेड वीडियो मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिग से मौत की पुष्टि हुई है।