भुता पुलिस ने गौवंशीय पशुओं का वध कर रहे तीन तस्करों को किया गिरफतार
बरेली: एसएसपी रोहित सिंह सजवाण बरेली द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी फरीदपुर व थानाध्यक्ष भुता के कुशल पर्यवेक्षण में , थाना भुता पुलिस द्वारा को ग्राम कोठामक्खन में क्रूरतापूर्वक गौवंश का वध करना एवं पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को 50 KG गोमांस मय 03 तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस नाजायज तथा दो अदद छुरी व एक अदद बांका तथा एक अदद मोटर साइकिल HF DELUXE UP 25 BF 0657 के साथ आरोपी नईम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम मल्हपुर थाना भुता जिला बरेली , इबरान उर्फ गटे पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम कोठामक्खन थाना भुता जिला बरेली इसरार उर्फ पहलवान पुत्र रहमत हुसैन निवासी ग्राम कोठामक्खन थाना भुता जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से रात्रि का फायदा उठाकर 03 आरोपी गण हसरत पुत्र अजमत निवासी ग्राम कोठामक्खन थाना भुता जिला बरेली , शाबिर पुत्र छोटे निवासी कस्बा व थाना अलीगंज हाल निवासी ग्राम कोठामक्खन थाना भुता जिला बरेली , शफीक उर्फ बडे पुत्र शकुर अहमद निवासी ग्राम कोठामक्खन थाना भुता जिला बरेली भागने में कामयाब रहे ।
पकडे गये अभि गण के कब्जे से 50 KG गोमांस बरामद हुआ तथा सभी गिरफ्तार व फरार अभि 0 गणों के विरूद्ध मु 0 अ 0 सं 0 145/21 धारा 307 IPC व 3 / 5 क / 8 C.S Act व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा आरोपी नईम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम मल्हपुर थाना भुता जिला बरेली के कब्जे से एक अदद 315 बोर नाजायज तमंचा व एक खोखा कारतूस व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मु 0 अ 0 सं 0 146/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।
आरोपी इबरान उर्फ गटे पुत्र रज्जाक निवासी ग्राम कोठामक्खन थाना भुता जिला बरेली के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मु 0 अ 0 सं 0 147/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया । आरोपी इसरार उर्फ पहलवान पुत्र रहमत हुसैन निवासी ग्राम कोठामक्खन थाना भुता जिला बरेली के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में मु 0 अ 0 सं 0 148/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट पंजीकृत किया गया । सभी अपराधियों को कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार आरोपी गणो की तलाश के लिए टीम रवाना की गयी है । थाना भुता पुलिस द्वारा किये गये उपरोक्त कार्य की क्षेत्र की जनता द्वारा तथा उच्चाधिकारीगणो द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गयी है।