सीएचसी/पीएचसी के आस पास की साफ़ सफ़ाई हो बेहतर
बरेली : ज़िलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य केन्द्रों के निकायों के अध्यक्षों द्वारा गोद लेने के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
ज़िलाधिकारी ने सभी अध्यक्षों से कहा कि सीएचसी/पीएचसी को गोद लेते हुए स्वास्थ्य केन्द्रों में जो भी आधारभूत सुविधाएं है, उनको देख लें। उन्होंने कहा कि सीएचसी/पीएचसी के आस पास की साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी हो तथा कूड़े का निस्तारण हो।
उन्होंने कहा कि सीएचसी/पीएचसी तक का रोड ठीक हो, जहां पर रोड नहीं है वहां रोड ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्रों में विकास कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जो शासनादेश है उसको एक बार अवश्य देख लें।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन लगातार कार्य चलता रहे। कूड़े के निस्तारण करने की व्यवस्था की जाए। सभी ईओ वाटर सप्लाई को देख ले कि अच्छे से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत/नगर पालिका एक अच्छी दिखे ऐसा काम किया जाए। सभी ईओ/अध्यक्ष आपस में मिलकर सोच विचार विकास कार्य कराएं।
बैठक में अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन, ईओ नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।