जेल जाने से पहले आरोपितों ने खोला चौंकाने वाला राज, बोले- संभल से खरीदा था 22 रुपए लीटर मोबिल आयल
बरेली : किला के कटघर मुहल्ले में संचालित नकली फैक्ट्री में चौंकाने वाली बात सामने आई है। नकली मोबिल तैयार किये जाने के लिए दिल्ली के बवाना से आनलाइन उपकरण मंगाने वाले पिता-पुत्र मोबिल सम्भल के बहजोई से मंगाते थे। बरामद तीन ड्रम मोबिल आयल आरोपितों ने 40 हजार पांच सौ रुपयों में सम्भल के बहजोई से ही खरीदा। बकायदा तेल बेचने वाले ने पक्का बिल भी दिया। उस पर जीएसटी भी कटा। लिहाजा, किला पुलिस अब आरोपितों का दिल्ली के साथ सम्भल कनेक्शन तलाशने में भी जुट गई है।
शुक्रवार को किला पुलिस ने कटघर मुहल्ले में नकली मोबिल आयल फैक्ट्री पकड़ी थी। फैक्ट्री का संचालन करने वाले आरोपित हसीन अख्तर उसके बेटे हसीन अख्तर को गिरफ्तार किया था। फैक्ट्री से पुलिस ने तीन ड्रम नकली मोबिल यानी पांच सौ पचास लीटर के साथ मोबिल बनाने के उपकरण, नामी कंपनियों फोर टी मोबिल आयल, कैस्ट्राेल एक्टिव, हीरो, मोजिल, रेसप्लस के बार कोड लगे स्टीकर, पंचिंग मशीन व अन्य सामान बरामद किये थे।
आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया गया था। तफ्तीश में सामने आया कि बरामद 550 लीटर नकली मोबिल आरोपितों ने सम्भल के बहजोई से मंगाया था। 22 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से आरोपितों ने मोबिल खरीदा। जिसे केमिकल का इस्तेमाल कर मोबिल की गुणवत्ता बढ़ा दी जाती। इसी के बाद बाजार में इसे दुकानदारों को डेढ़ सौ रुपये में बेचा जाता। सस्ता मोबिल लेकर बाजार में तीन सौ रुपये का बिकने के चलते दुकानदार भी आरोपित से मोबिल लेने लगे।
यहीं से उसने काम बढ़ाया और दिल्ली से पैकिंग का सामान मंगाने लगा। आरोपितों की मानें तो जहां से वह नकली मोबिल लाते थे, उसकी पूरी फैक्ट्री है। ऐसे में सम्भल कनेक्शन के राजफाश के बाद पुलिस को नकली मोबिल आयल के बड़े काम के राजफाश की उम्मीदें हैं।
आरोपितों द्वारा सम्भल के बहजोई से मोबिल खरीदने की बात सामने आई है। हर बिंदु पर जांच कराई जा रही है।- आशीष प्रताप सिंह, सीओ द्वितीय