जान पर खतरा मंडराया ताे बरेली के लाेगाें ने इम्युनिटी बूस्टर पर खर्च कर दिए 150 कराेड़

बरेली : बरेली जिले में संक्रमण की दूसरी लहर ने इस कदर अपना प्रकोप दिखाया कि लोगों ने अपनी और अपनों की जान बचाने के लिए जमकर इम्युनिटी बूस्टर की खरीद की। शहर के बड़े दवा स्टाकिस्टों की मानें तो बीते एक साल में करीब 150 करोड़ रुपये के विटामिन सप्लीमेंट्स और अन्य इम्युनिटी बूस्टर खरीदे गए। इसमें कई दवाएं ऐसी थी जिनकी बिक्री में 2019-20 की तुलना में 2020-21 में 40 से 50 गुना की वृद्धि दर्ज की गई।

2020 मार्च से 2021 मई के दौरान हर कोई रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए परेशान दिखा। इसका फायदा दवा कंपनियों को मिला। इम्युनिटी बूस्टर की बिक्री में ऐसा उछाल आया कि 150 करोड़ के इम्युनिटी बूस्टर बिक गए। इसमें सबसे ज्यादा बिक्री दूसरी लहर में हुई। आइवरमेक्टीन जैसी दवा जिसे कोई पूछने वाला नहीं था। एक साल में उसकी बिक्री पांच करोड़ से अधिक पहुंच गई।

इसके अलावा जो फेविपिराविर पहली लहर में आई और बिक्री न होने से एक्सपायर हो गई, दूसरी लहर में 25 करोड़ से अधिक का व्यापार किया। इम्युनिटी बूस्टर एंटी वायरल और एंटीबायोटिक्स जैसे कि मल्टी विटामिन बी काम्प्लेक्स, विटामिन सी, रेमडेसिविर, कैल्सियम, एजिथ्रोमाइसिन, विटामिन डी आदि की बिक्री भी करोड़ों में पहुंच गई।

संक्रमण के चलते लोगों ने इम्युनिटी बढ़ाने को लेकर काफी खर्च किया। साल में सभी इम्युनिटी बूस्टर को मिला लें तो जिले में 100 करोड़ से अधिक कारोबार रहा होगा। – राजीव भसीन, दबा स्टाकिरट

करीब 150 करोड़ के इम्युनिटी वूस्टर बिके। सबसे ज्यादा माग आइवरमेक्टिन, फेविपिराविर की रही इनका 60 करोड़ का कारोबार हुआ होगा। दुर्गेश खटवानी, अध्यक्ष, महानगर के मिस्ट एसोसिएशन

संक्रमण के डर से लोगों ने काफी मात्रा में इम्युनिटी बूस्ट खरीदा। बीते एक साल में विटामिन सी, डी, जिंक जैसी दवाओं की बिक्री पांच से 10 करोड़ के बीच रही। सतीश सेठी, महासचिव, मंडल केमिस्ट एसोसिएशन

पहली लहर से ज्यादा दूसरी लहर में इम्युनिटी बूस्टर बिके हैं विटामिन सी, फेविपिराविर, एजिथ्रोमाइसिन, बी काम्प्लेक्स, जिंक आदि की खूब बिक्री हुई। घनश्याम दास, दवा स्टाकिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: