बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने किया रक्तदान सप्ताह का शुभारंभ , भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर किया रक्तदान
बरेली : विश्व रक्तदान दिवस पर सोमवार को कई ब्लड बैंकों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित किया गया। आईएमए में सोमवार से रक्तदान सप्ताह का आरंभ बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा किया गया। कई समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने रक्तदान किया और आईएमए की तरफ से उनको सम्मानित किया गया।
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक और प्रेरित करने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। कोरोना महामारी काल में खून का संकट बढ़ता जा रहा है। कोविड प्रोटोकाल की वजह से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो रहा है। इसके चलते अधिकांश ब्लड बैंक में बमुश्किल 10 प्रतिशत खून ही बचा है। ऐसे में इस बार विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का महत्व और बढ़ गया है। आईएमए में सोमवार को रक्तदान सप्ताह की शुरूआत करते हुए अध्यक्ष डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि किसी मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान करना सबसे पुण्य का काम है। आपका एक यूनिट खून किसी मरीज का जीवन बचा सकता है। उन्होंने रक्तदान करने आए सभी लोगों को सामाजिक नायक (सोशल हीरो) बताया। ब्लड बैंक की डायरेक्टर डा. अंजू उप्पल ने रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया और उनके प्रयास को प्रेरक बताया।
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ब्लड डोनेशन
कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए इस बार आईएमए में ब्लड डोनेशन शिविर दूसरे हाल में लगाया गया। वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की गई। आईएमए परिसर में आने वाले सभी लोगों का हाथ सेनेटाइज कराया गया।
संकट से जूझ रहे ब्लड बैंक को मिला 46 यूनिट रक्त
विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 46 महादानियों ने रक्तदान किया। कोरोना के दौर में रक्तदान न होने की वजह से जिला अस्पताल का ब्लड बैंक रक्त की भारी किल्लत से गुजर रहा था।
रक्तदान शिविर सुबह दस बजे से शुरू होना था, लेकिन कई रक्तदाता इससे काफी पहले ही अमर उजाला परिसर में पहुंच गए लिहाजा सुबह साढ़े नौ बजे ही रक्तदान शिविर शुरू करना पड़ा। एसएसपी रोहित सजवाण और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. सुबोध शर्मा के साथ डॉ. एके गौतम और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. यूबी सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया। ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदाताओं के पंजीकरण और काउंसलिंग के साथ हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच की।
सरदार इकबाल सिंह बाले ने एसएसपी और सीएमएस को पुलिस लाइन के साथ सरकारी कार्यालयों में भी रक्तदान शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया। रक्तदान शिविर में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक मोहित शर्मा ने भी योगदान दिया।
तीन महीने बाद ब्लड बैंक में 61 यूनिट रक्त
जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में अप्रैल की शुरुआत से ही रक्त की कमी होने लगी थी। दस अप्रैल के बाद यहां रक्त की उपलब्धता 30 यूनिट भी नहीं रही। आपात स्थिति में स्वैच्छिक रक्तदाताओं को फोन कर बुलाया जा रहा था। अमर उजाला के शिविर में 46 यूनिट रक्तदान होने के बाद अब ब्लड बैंक में विभिन्न ग्रुप के 61 यूनिट रक्त उपलब्ध है। प्रभारी डॉ. सिंह ने बताया कि रक्त की जांच और सेपरेशन के बाद मंगलवार से जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।
दंपती ने रक्तदान कर पूरा किया संकल्प
अक्सर खून की कमी से लोगों की जान संकट में पड़ने की खबरें पढ़कर चौधरी तालाब के रहने वाले दंपती सुरेश और ऊषा सैनी ने रक्तदान का संकल्प लिया था। सोमवार को शिविर में वह रक्तदान करने पहुंचे। सुरेश ने दूसरी बार और ऊषा ने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने जरूरत पड़ने पर आगे भी रक्तदान करने को कहा है।
पिता के सुझाव पर रक्तदान करने पहुंची बेटियां
रक्तदान करने पहुंची कर्मचारी नगर की 24 वर्षीय कामिनी और 20 वर्षीय रागिनी मौर्या ने बताया कि वे दोनों पहली बार रक्तदान करने आई हैं। पिता पेशे से किसान हैं लेकिन अक्सर रक्तदान करते रहते हैं। उन्होंने ही बेटियों को भी रक्तदान करने का सुझाव दिया। कामिनी ने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाने की ख्वाहिश है।
इन्होंने भी किया रक्तदान
शिविर में इनरव्हील क्लब ऑफ बरेली मरकरी की मीडिया प्रभारी पूजा भी अपनी प्रेसिडेंट रचना सक्सेना के साथ रक्तदान करने पहुंची। रचना सक्सेना ने हाल ही में प्लाज्मा दान किया था लिहाजा रक्तदान नहीं किया। मदन मोहन वेलफेयर सोसायटी की पदाधिकारी नीतू द्विवेदी ने भी पहली बार रक्तदान किया।
समाजसेवी भी आए आगे
समाजसेवी फैदुल हसन, यशदीप रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, अरविंदर सिंह, मनोज कक्कड़, पल्लव अग्रवाल, आकाश, मोहम्मद शारिक, आकाश शर्मा, कमल हसन, रजनीश सक्सेना, वेदांश अग्रवाल, मानक सक्सेना, प्रेमपाल गंगवार, अभिषेक कुमार, अरविंदर सिंह, संजीव कुमार, प्रमोद पटेल ने रकतदान किया।
महादानी बने 23 पुलिसकर्मी
पुलिस लाइन से आए रविन्द्र सिंह, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार, गौरव मलिक, राहुल कुमार, सचिन कुमार, विक्रांत मलिक, आदित्य मलिक, रोहित, चिराग तोमर, अमित सैनी, अंकित, मोनू कुमार, कुलदीप सिंह, सौरभ कुमार, संदीप कुमार, विनीत कुमार, कुंवरसेन, अनुज, सोनवीर, सोनवीर सिंह, रवि प्रसाद और सचिन सिरोही भी रक्तदान कर महादानी बने।
ब्लड बैंक की टीम ने किया सहयोग
ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. यूबी सिंह, पीआरओ मनोज, ज्योति सचान, जगदीश, रामपाल आदि ने रक्तदाताओं की जांच की। ब्लड बैंक के सहायक कर्मचारी संजय लाल ने भी शिविर में सहयोग किया।