बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने की थानों की समीक्षा
बरेली : बरेली में लगातार अपराध को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं मंगलवार को सर्किल फरीदपुर के विवेचकों का अर्दली रूम एसएसपी रोहित सिंह सजवाण बरेली के द्वारा किया गया। अर्दली रूम में एसपी ग्रामीण , क्षेत्राधिकारी फरीदपुर और थाना फरीदपुर , भुता एवं फतेहगंज पूर्वी के विवेचक उपस्थित रहे।
थाना फरीदपुर में 131 विवेचनाएं लंबित चल रही हैं , जिसमें 6 महीने से ऊपर की 4 विवेचनायें थी । थाना भुता में कुल 40 विवेचनायें लंबित हैं , जिसमें 6 महीने से ऊपर दो विवेचना हैं । थाना फतेहगंज पूर्वी में कुल 41 विवेचना लंबित हैं , जिसमें 6 महीने के ऊपर की तीन विवेचना लंबित है । सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए बताया गया । एक विवेचना में लापरवाही के लिए संबंधित विवेचक के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं ।
आगामी त्यौहारों के लिए शांति समिति की मीटिंग करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है । पिछले 10 सालों के डकैती , लूट और चोरी के अभियुक्तों के सत्यापन की कार्रवाई , जो पूर्व में शुरू कराए गए थे , उसकी समीक्षा की गई । जिसमें काफी कमियां पाई गई । सभी को अगले 5 दिन में सभी सत्यापनों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है । सभी को निर्देशित किया गया कि भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । मारपीट की घटनाओं में अनिवार्य रूप से 151 / 107 / 116 की कार्रवाई संबंधित हलका इंचार्ज के द्वारा की जानी है।