बरेली एसपी सिटी ने मांझा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और दुकानदारों के साथ की बैठक
बरेली: उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में चाइनीस मांझा गले की फांस बन चुका है बरेली की जनता लगातार इसका शिकार होते जा रही है चाइनीस मांझे की रोकथाम के लिए विभिन्न प्रयास पुलिस प्रशासन के माध्यम से किए गए लेकिन फिर भी ना तो चाइनीस मांझा से पतंग उड़ाने वाले और ना ही चाइनीस मांझे को बेचने वाले कारोबारी मान रहे हैं।
बरेली के श्यामगंज पुल और चौपला पुल पर कुछ दिन पहले कुछ लोग इसका शिकार हो चुके हैं जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तत्काल ही चाइनीस मांझे का अवैध रूप से कारोबार करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसके बावजूद भी अभी भी कुछ लोग पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश मानते हुए नजर नहीं आ रहे हैं जिस को मद्देनजर रखते हुए बरेली पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाने के लिए और कार्यवाही करने के लिए शनिवार को एक बैठक आयोजित की।
पुलिस अधीक्षक नगर रविंद्र कुमार जनपद बरेली द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुक्रम में नगर क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों, मांझा एसोसिएशन के पदाधिकारियों, मांझा दुकानदारों एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ कोतवाली में मीटिंग की गयी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुक्रम में चाइनीज मांझे को बनाना, स्टोर करना, बेचना, इस्तेमाल करना एवं परिवहन करना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है। सभी को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा जनमानस को चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए भी जागरुक किया गया है।