बरेली स्मार्ट सिटी से बना गड्ढा सिटी
बरेली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनते ही पूरे प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने की बात कही थी लेकिन अभी पूरे प्रदेश में कुछ जनपद ऐसे भी हैं जो गड्ढा मुक्त नहीं हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली कई बारी भ्रमण कर चुके हैं लेकिन इस विषय पर चर्चा करते हुए अन्य विषय पर चर्चा होती रही कोरोना की दूसरी ला के चलते मुख्यमंत्री का बरेली का दौरा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और बरेली से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली के सर्किट हाउस पहुंच कर परियोजनाओं का शिलान्यास किया लेकिन उस पर कितना कार्य किया गया यह जनता को नहीं दिख रहा है कुछ कार्य संबंधित अधिकारियों द्वारा छुपाए भी जा रहे हैं शहर के विकास के कार्यों के लिए अगर कोई योजनाएं बनाई गई हैं उस पर सरकार द्वारा कोई भी समीक्षा नहीं की जा रही है।
शहर की जनता को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है शहर में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के चलते शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुदाई हो चुकी है जिसकी वजह से प्रमुख मार्गो पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है वही दुकानदारों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिस वजह से एक बार फिर व्यापार नीचे आता नजर आ रहा है इससे पहले कोरोना की मार व्यापारी झेल चुके हैं।
शहर के कई थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मोहल्लों में सड़कों पर गड्ढे हो चुके हैं नगर निगम के बोर्ड की बैठक शनिवार को हाय यह माहौल में हुई जिसमें विकास कार्यों पर पार्षदों के साथ बात भी की गई , कई वार्डों में अभी तक विकास कार्य वह नहीं है और ना ही दोबारा सड़क बनाने का कार्य किया गया है।
शहर के कई वार्डों के पार्षदों द्वारा विकास का कार्य करवाया गया है कई पार्षदों ने अभी तक एक बार दुबारा कार्य नहीं करवाया है।
पार्षद विपुल लाला ने शनिवार को हुई बैठक में विकास कार्यों को लेकर के बात की उन्होंने कहा कि वह विकास अपने क्षेत्र में करवाना चाह रहे हैं लेकिन उनके विकास कार्यों पर रोक लगा दी जा रही है ऐसे में क्षेत्र वासी उनको लगातार कह रहे हैं कि आप बीजेपी के पार्षद हैं कुछ तो क्षेत्र में विकास करवाई है जब इस पर उन्होंने प्रश्न किया तो बैठक में उन्हें चुप करवा दिया गया।
शहर के लाल फाटक में काफी लंबे समय से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है वही लाल फाटक मार्ग पर इस तरह से गड्ढे हो चुके हैं कि लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से कई राहगीरों की गाड़ियां तक खराब हो चुकी हैं निर्माण कार्य के चलते जाम की दिक्कत भी हो रही है।
शहर में हो रहे कुछ क्षेत्रों में विकास कार्यों पर पार्षदों की भी नजर है पार्षद माझा कर निरीक्षण भी करते हैं ताकि जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े लेकिन संबंधित अधिकारी इस बात को ना समझते हुए कार्य को पूर्ण करने में देरी कर रहे हैं।
बरेली के पटेल चौक से लेकर चौकी चौराहे तक दोनों तरफ से सड़क को खोद दिया गया है और स्मार्ट सिटी का कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन इस वजह से राहगीरों को काफी दिक्कत हो रही है जाम की समस्या भी बन रही है।
राजेंद्र नगर स्वयंवर बारात कब से लेकर डेलापीर तक जाने वाली सड़क को पूरी तरीके से रास्ता बंद कर दिया है लेकिन जनता परेशानियों सामना करते हुए अन्य मार्गों से निकल रही है कई बार फोर व्हीलर्स खून निकलने में दिक्कत होती है तो कई बारी टू व्हीलर से निकलने में दिक्कत होती है। लेकिन पार्षद सतीश कातिब द्वारा इस बात को संज्ञान में लिया गया है और संबंधित अधिकारियों से भी इस संबंध में वार्ता कर चुके हैं।
शहर के सभी क्षेत्रों में गड्ढे हो चुके हैं संबंधित अधिकारियों द्वारा संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है कुछ समय पहले ऐसे ही ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य किया गया था लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बरेली के विकास भवन में बैठक की इस पर उन्होंने चर्चा की और निर्माण कार्य के बाद सड़कों को सही नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था जिस पर कहीं ना कहीं कार्रवाई भी की गई उत्तर प्रदेश सरकार को एक बार फिर ऐसा ही एक निर्णय लेना होगा ताकि शहर की जनता गड्ढों से निजात मिले वही कई क्षेत्रों में सिविल लाइन खराब होने की वजह से सड़कों पर जलभराव हो रहा है क्षेत्रवासियों को और राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पहले ही इस वैश्विक महामारी से सभी जनता परेशान है अब गंदगी से निकलकर जाना भी एक परेशानी है जो कहीं ना कहीं बीमारियों को भी दावत दे रही है।
बरेली सांसद एक कार्यालय भारत सेवा ट्रस्ट और कोहरापीर पेट्रोल पंप के बीच की सड़क पूरी तरह गड्ढों से भरी हुई है जनता को काफी लंबे समय से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार यहां जलभराव हो जाता है जिससे दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी होती है लेकिन क्या करें जनता की भी वहा से निकलना मजबूरी हो चुकी है एक वीआईपी एरिया भी है।