बरेली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को अवैध अस्लो के साथ किया गिरफ्तार
बरेली : बरेली में लगातार अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं पुलिस प्रशासन द्वारा इसको रोकने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं बरेली के थाना बिथरी चैनपुर में चोरी की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को अवैध असलों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी पंकज और इरशाद फरीदपुर इनायत खां थाना बिथरी चैनपुर के निवासी हैं रवि आजाद नगर सेटेलाइट थाना बारादरी का निवासी है , आरोपी संजीव कुमार बहरोली थाना मीरगंज का निवासी है और आरोपी राजेंद्र कुमार मोहल्ला नवादा शेखान पुराने शहर थाना बारादरी का निवासी है गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक थाना बिथरी चैनपुर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है बिथरी चैनपुर के पास सेक्टर 3 को जाने वाले रास्ते पर कब्रिस्तान के पास अवैध शस्त्रों के साथ चोरी की योजना बनाते समय सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इतना ही नहीं सभी आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा ही भी पुलिस प्रशासन द्वारा पंजीकृत कर लिया गया है। उचित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से मौके पर से दो आरी , सात ब्लेड, एक पाना , एक प्लास , एक रोड , एक जेक , एक टेंपो जिसकी गाड़ी संख्या , UP25DT5847 के साथ तीन बारह बोर के अवैध तमंचा , तीन बारह बोर के जिंदा कारतूस , दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कुमरेश त्यागी , राहुल कुमार , मोहित कुमार , आशीष कुमार दीपक मलिक , अश्वनी कुमार शामिल रहे।