बरेली नगर निगम ने की कार्रवाई, डीडीपुरम में अवैध मिल्क बूथ को किया सील
बरेली : डीडीपुरम में 12 साल से अवैध रूप से संचालित हो रहे एक मिल्क बूथ को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सील कर दिया। अब ऐसे और बूथ तलाशे जा रहे हैं। नगर निगम ने पटेल चौक, सेटेलाइट बस स्टैंड, कुतुबखाना समेत करीब छह जगहों पर मिल्क बूथ के लिए जमीन आवंटित की थी। निगम के अधिकारियों के मुताबिक तीन जगहों पर ही मिल्क बूथों का संचालन हो रहा है।
कुछ दिन पहले सामने आया कि बूथों पर शर्तों के अनुसार दुग्ध और उससे बने उत्पादों की ही बिक्री के साथ समोसा, गुटखा समेत अन्य खाद्य सामग्रियां बेची जा रही है। इसके बाद अवैध मिल्क बूथ डीडीपुरम पर प्रर्वतन दल मंगलवार को पहुंचा। जांच में सामने आया कि बूथ 12 साल से संचालित है। इसकी अनुमति नगर निगम से नहीं है। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंचकर बूथ को सील कर दिया।
सभी बूथ संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। कई बूथ पर कई साल का बकाया किराया भी भुगतान नहीं हाे सका है। नियमों का पालन नहीं करने वाले पर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। – अजीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त