बरेली महापौर ने किया सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन
स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम : तीन सार्वजनिक शौचालयों का मेयर ने किया लोकर्पण, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधा
बरेली : स्वच्छता की ओर बरेली ने एक और कदम आगे बढ़ाया है. शहर के तीन मुख्य स्थानों पर आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए तीन नवनिर्मित शौचालय आज शहरवासियों को समर्पित कर दिए गए. मेयर डा. उमेश गौतम ने स्थानीय पार्षदों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में तीनों शौचालयों का लोकर्पण किया. ये शौचालय राजेंद्र नगर में सेलेक्शन प्वाइंट के पास, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज रोड और इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास बनाए गए हैं।
लोकार्पण के मौके पर मेयर डा. उमेश गौतम ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हर घर में शौचालय होना चाहिए. हर व्यक्ति, हर मातृशक्ति अगर शहर में कहीं भी घूमे तो उसे शौचालय के लिए असुविधा का सामना न करना पड़े।
कोई भी ऐसी सार्वजनिक जगह हो जहां ज्यादा लोग जाते हों वहां पर अच्छे शौचालय बनें तो सम्मान के साथ उसे सभी लोग इस्तेमाल कर सकें. प्रधानमंत्री जी के इसी सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए आज तीन नवनिर्मित शौचालय जनता को समर्पित किए गए हैं. इनमेम दिव्यांग भाई-बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. उनके लिए रैंप बनाए गए हैं ताकि वे आसानी से इन शौचालयों का इस्तेमाल कर सकें।
ये शौचालय राजेंद्र नगर में सेलेक्शन प्वाइंट के पास, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज रोड और इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बनाए गए हैं. इन तीनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है. इज्जत नगर रेलवे स्टेशन में अंदर शौचालय बने हैं लेकिन वहां भीड़ ज्यादा होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए स्टेशन के ठीक सामने शौचालय का निर्माण कराया गया है।
इससे उन लोगों को भी सहूलियत होगी जो स्टेशन के बाहर खड़े होकर अपनों का इंतजार करते हैं. उन्हें एक साफ-सुथरा शौचालय मिल सकेगा. वहीं, राजेंद्र नगर में सेलेक्शन प्वाइंट के पास शौचालय का निर्माण होने से यहां आने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी. यहां स्कूल भी हैं और मार्केट भी भी है. यह काफी व्यस्त इलाका है. यहां मातृशक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब शौचालय बढ़ने से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।
इस मौके पर भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा, शालिनी जौहरी और आरेंद्र अरोरा कुक्की सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.