बरेली डीएम ने एनएचएआइ काे लिखा पत्र, बाेले- पुल बनता रहेगा पहले ठीक कराएं सर्विस रोड
बरेली : बरेली-सीतापुर हाईवे पर हुलासनगरा क्रासिंग के निर्माणाधीन पुल पर लेटलतीफी से खफा डीएम नितीश कुमार ने एनएचएआइ को पत्र लिखकर कहा कि पुल बनता रहेगा, पहले सर्विस रोड ठीक कर दें। यहां धूल के उड़ते गुब्बार आवागमन को सिर्फ मुश्किल नहीं बनाते हैं। आए दिन हादसे भी होते हैं।
हाईवे के निर्माण का टेंडर वाले ईरा इंफ्रास्ट्रक्चर के ब्लैक लिस्ट होने के बाद हुलासनगरा क्रासिंग का पुल भी अटक गया। दो साल पहले अधूरे पुल को बनाने के लिए दोबारा टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई। दिल्ली की एक कंपनी को पुल तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। प्रोजेक्ट लागत 46 करोड़ है। निर्माण शुरू होने के बाद रेलवे ने पुल के गार्डर की गुणवत्ता को लेकर शंंका जता दी। इसके बाद बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के एक्सपर्ट को गार्डर गुणवत्ता जांचने के लिए जिम्मेदारी दी गई।
रिपाेर्ट में एक्सपर्ट ने लिखा कि कुछ बदलाव के साथ पुराने गार्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है। नए गार्डर पर पुल बनाने विकल्प दिए। इसके बाद पुल की डेटलाइन दिसंबर 2020 तय हो गई। लेकिन पुल निर्माण पर ठेका कंपनी की गति बहुत धीमी रही। हर रोज लोग यहां जाम से जूझते हैं। डीएम नितीश कुमार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए एनएचएआइ को पत्र लिखा है।
नितीश कुमार, डीएम बरेली ने जानकारी देते हुए कहा
हुलासनगरा क्रासिंग शाहजहांपुर के हिस्से में आता है। लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए एनएचएआइ को मैंने पत्र लिखा है कि सर्विस रोड पहले तैयार कर दें।