बरेली जिलाअधिकारी ने शहर विधायक के गांधीनगर कार्यालय पर पहुंचकर किया वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण
बरेली : सोमवार को शहर विधायक डॉ.अरुण कुमार के कार्यालय पर चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में जिला अधिकारी नितीश कुमार ने कैंप का निरीक्षण किया और लोगो सावधानी बरतने के लिए कहा उन्होंने कहा मास्क,सेनेटाइजर व आपस मे दूरी बनाकर रखे उन्होंने लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया।
शहर विधायक द्वारा लगातार विभिन्न क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है ताकि हमारे शहर की सभी जनता सुरक्षित रहे और हमारा बरेली शहर इस वैश्विक महामारी से जल्दी मुक्त हो प्रतिदिन शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के गांधी नगर कार्यालय पर 300 से अधिक लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है इस दौरान शहर विधायक डॉ अरुण कुमार वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट अनिल कुमार भी उपस्थित रहते हैं ताकि वैक्सीनेशन करवाने आए किसी भी व्यक्ति को कोई भी असुविधा ना हो।
अगर वोट बैंक को देखा जाए तो आगामी चुनावों में यह शहर विधायक के लिए फायदेमंद साबित होने जा रहा है शहर विधायक प्रतिदिन सुबह 7:00 से 9:00 तक जनता की समस्याएं भी सुनते हैं उसके बाद वैक्सीनेशन कैंप का कार्यक्रम 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाता है जहां भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं और वैक्सीनेशन करवाते हैं जो लोग जन समस्याएं लेकर शहर के दूसरे हिस्सों से आते हैं मैं अपने परिवार जनों को या रिश्तेदारों को साथ लेकर वहां पहुंचते हैं और उनका वैक्सीनेशन करवाते हैं जिसके लिए शहर विधायक उनका स्वागत भी करते हैं।
सोमवार को जब शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के गांधीनगर कार्यालय पर बरेली जिला अधिकारी नीतीश कुमार निरीक्षण करने पहुंचे तब शहर विधायक जनता की समस्याओं को सुन रहे थे और उनका निवारण कर रहे थे जिसको देखकर बरेली जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने उनके इस कार्य की सराहना की।
इस दौरान शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने जिला अधिकारी नीतीश कुमार का अपने गांधीनगर कार्यालय पर स्वागत किया।कहा पिछले 2 महीने से वैक्सीनेशन का आयोजन किया जा रहा है भारी संख्या में लोग यहां पहुंचकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं इस वैश्विक महामारी से सबको बचना है और तीसरी लहर लगातार अपने पांव पसार चुकी है अब ऐसे में हम सभी को वैक्सीनेशन करवाना जरूरी है।