बरेली ज़िलाधिकारी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए क्लस्टर बना कर करें कार्य
बरेली : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल के कार्यों से जनपद के ग्रामीण अंचलों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वर्तमान में 40-40 के क्लस्टर बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां के इस्टीमेट स्वीकृत किए जा चुके हैं, वहां कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
ज़िलाधिकारी ने अपने कैम्प कार्यालय में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उन्हें अवगत कराया गया कि इस कार्य के लिए इम्प्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसियों क्रमश: चेतना तथा देवरिषि को क्लस्टर आवंटित किए जाने हैं। इसके अलावा वर्तमान में जनपद की 188 ग्राम पंचायतों के डीपीआर राज्य स्वच्छता मिशन को प्रेषित किए जा चुके हैं।
बैठक में जिलाधिकारी को अधिशासी अभियन्ता जल निगम संजय कुमार ने अवगत कराया कि ग्रामीण बस्तियों को पेयजल योजनाओं से अच्छादित किये जाने हेतु शासन द्वारा नामित इम्पलीमेन्टेशन सपोर्ट ऐजेन्सी के क्रियान्वयन हेतु जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत चयनित 855 ग्राम पंचायतों को जनपद के ग्रमीण क्षेत्रों की भौगोलिक संरचना के अनरुप 40 ग्राम प्रति क्लस्टर की दर से विभाजित कर ग्रामीण बस्तियों में पेयजल योजना के क्रियान्वयन हेतु शासन स्तर से चयनित इम्पलीमेन्टेशन सपोर्ट एजेनसी देवरिषी सोसाइटी एवं मैसर्स चेतना सेवा संस्थान को कल्स्टर आवंटित किये जाने हैं।
बैठक में समिति ने चयनित एजेन्सियों को ग्राम पंचायतों को क्लस्टर आवंटित किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला वन अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला कृषि अधिकारी तथा एजेंसियों के सम्बिन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।