कोरोना काल में बरेली बैंकट हॉल कारोबारियों को हुआ भारी नुकसान
बरेली : कोरोना की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है। लॉकडाउन से पहले ही शादी समारोहों पर संकट खड़ा हो गया था। कई शादियां टल गईं तो कुछ मंदिरों में या घरों में ही 20 लोगों को शामिल कर हो गईं। पिछले लॉकडाउन से ही नुकसान झेल रहे मैरिज लॉन और कैटरर्स के व्यवसाय को इस बार के लॉकडाउन ने करीब 115 करोड़ का तगड़ा झटका दे दिया है।
बैंकेट हॉल एंड टेंट एसोसिएशन का कहना है कि अप्रैल, मई में शादियां बैकेट हाल में नहीं हो सकीं। अधिक शादियां रद्द ही करनी पड़ीं। जिले में इससे करीब 100 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है। वहीं कैटरर्स का कहना है कि उनका करीब 15 करोड़ का काम उनका प्रभावित हुआ है। उन्हें उम्मीद थी कि जून में लॉकडाउन खुल जाएगा तो इस माह कुछ काम कर सकेंगे, लेकिन बरेली में अगले पंद्रह दिनों तक लॉकडाउन खुलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में यह माह भी इसी तरह निकल जाएगा और इसके बाद कोई सहालग नहीं है।
गोपेश अग्रवाल, अध्यक्ष, बैकेंट हाल व टेंट एसोसिएशन ने बताया जनपद में करीब ढाई सौ से अधिक बैंकेट हॉल हैं। अप्रैल और मई माह में हर बैंकेट हॉल में औसतन बीस शादी होनी थीं। यानी रोजाना जिले में करीब पांच हजार शादियां होनी थीं। ये नहीं हो पाईं। इसका नुकसान बैंकेट हॉल और टेंट हाउस को उठाना पड़ा है। पहले शासन की गाइडलाइन में कहा गया कि एक शादी में सिर्फ 20-25 लोग ही शामिल हो सकते हैं। ऐसे में लोगों ने होटल में जाना ज्यादा बेहतर समझा। ऐसे में बैंकेट हॉल का काम ठप हो गया। एसोसिएशन के मुताबिक करीब सौ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।