बरेली प्रशासन ने तैयार किया कांवड़ का माइक्रोप्लान, हाईवे पर होगी जांच, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी बताएंगे कोविड सतर्कता
बरेली : सावन के महीने में नाथ नगरी से कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कोविड की तीसरी लहर के मद्देनजर प्रशासन भी माइक्रो प्लान तैयार कर रहा है। कांवड़ यात्रा कछला, ब्रजघाट और रामगंगा के लिए जाने वाले जत्थों को पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोविड सतर्कता के बारे में बताएंगे। बरेली-बदायूं, बरेली-दिल्ली हाईवे पर कोविड जांच की व्यवस्था करने की भी तैयारी है। ताकि किसी कांवड़िये की तबीयत खराब होने पर उसकी सहायता की जा सके।
कोविड संक्रमण की वजह से पिछले साल शिवभक्त कांवड़ लेकर नहीं जा सके थे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि कांवड़ अधिक लेकर लोग जा सकते हैं। इसलिए सतर्कता का स्तर भी अधिक रखा गया है। राज्य सरकार से कांवड़ को लेकर सकारात्मक संकेत आ चुके हैं। कमिश्नर आर. रमेश कुमार ने बैठक ली। डीएम नितीश कुमार के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ पर रोक लगा दी है। इसलिए हरिद्वार में जल लेने के लिए जाने वाले शिवभक्त ब्रजघाट, कछला और रामगंगा की तरफ अधिक जाएंगे। इस बार कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के सामने चुनौती रहेगी।
इन बातों का रखा जाएगा ख्याल :
– कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना।
– कोविड हेल्पडेस्क बनाई जाएं।
– पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे।
– स्वास्थ्य विभाग भी टीम गठित करेगा।
– बीमार होने पर कांवड़ियों की कोविड जांच भी होगी।
बरेली में सात सिद्ध मंदिर है। इसलिए कांवड़ियों का मूवमेंट अधिक होता है। हम तैयारियां कर रहे है। ताकि कोविड प्रोटोकाल के साथ कांवड़ निकलवाई जा सके।- नितीश कुमार, डीएम बरेली