कोविड की तीसरी लहर से बचाव के लिए शुरू किया जागरूकता अभियान
बरेली : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए इज्जतनगर मंडल ने अपने सभी स्टेशनों पर जागरूकता अभियान शुरू किया है। आरक्षित एवं अनारक्षित गाड़ियों का संचालन पूरी सतर्कता से किया जा रहा है। मंडल प्रशासन यात्रियों एवं रेल उपयोगकर्ताओं को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न संचार माध्यमों के जरिये जागरूक कर रहा है।
मंडल के 38 रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध जनसंबोधन प्रणाली से कोरोना संक्रमण से बचाव के स्लोगनों का प्रचार किया जा रहा है। यात्रियों से मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की जा रही है। ट्रेनों को प्रारंभिक स्टेशन से सैनिटाइज करके चलाया जा रहा है। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जून में इज्जतनगर स्टेशन पर मास्क न पहने के कारण 19 रेल यात्रियों से 9,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। ट्रेनों एवं प्लेटफार्मों पर गंदगी फैलाने पर जून में 63 व्यक्तियों से 8,300 रुपये जुर्माना वसूला गया।
कोरोना में माता पिता खोने वाले बच्चों का डाक्टर बनने का पूरा होगा सपना
कोरोना संक्रमण में अभिभावकों को खोने वाले बच्चों के समक्ष आगे की पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है। शहर में नीट की तैयारी कराने वाले ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर कलीमुद्दीन ऐसे विद्यार्थियों के लिए खेवनहार बने हैं। उन्होंने ऐसे बच्चों को नीट की तैयारी निश्शुल्क कराने का एलान किया है। शहर के राजेंद्र नगर में स्थित ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर मो. कलीमुद्दीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कई ऐसे बच्चों ने अपने माता पिता खो दिए जो डाक्टर बनना चाहते थे। ओमेगा क्लासेस ऐसे बच्चों को नीट की निशुल्क कोचिग उपलब्ध कराएगा। इसमें उनकी पढ़ाई के साथ कापी किताबें भी उपलब्ध कराई जाएंगी। छात्रों को निशुल्क कोचिग का लाभ लेने के लिए अपने माता, पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।