बरेली से मुंबई और बेंगलुरु के लिए हवाई यात्रा की तारीख हुई तय
बरेली : जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता का इंतजार समाप्त हो गया है जनता को बरेली हवाई यात्रा के लिए नई सौगात मिलने जा रही है।
12 अगस्त को सुबह 9.23 बजे मुंबई से उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंचेगी, जो दोपहर 12.30 बजे बरेली से उड़ान भरकर अपराह्न 2.40 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसी तरह 14 अगस्त को बंगलूरू से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरकर एयरबस पूर्वाह्न 11.30 बजे बरेली और फिर बरेली से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर अपराह्न 3.20 बजे बंगलूरू पहुंचेगी। उड़ान के इस कार्यक्रम में यदि कोई बदलाव होगा तो उसकी जानकारी बुकिंग कराने वालों को दे दी जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।
बरेली से मुंबई के लिए 180 सीटर एयरबस को उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर अधिक चौड़े रनवे की जरूरत थी। एयरफोर्स के अफसरों से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और जिला प्रशासन के संपर्क करने पर उन्होंने त्रिशूल एयरबेस का रनवे प्रयोग करने के लिए एनओसी दे दी। बगैर रक्षा मंत्रालय की एनओसी के उड़ान संभव नहीं थी। 25 जुलाई को देर रात रक्षा मंत्रालय ने एनओसी दी तो इंडिगो ने उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया।
एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया
बृहस्पतिवार को बरेली एयरपोर्ट से मुंबई का किराया 5319 रुपये और बंगलूरू का 6789 रुपये चार्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे क्या किराया रहेगा, यह जल्द तय हो जाएगा। ऑनलाइन यात्रा सुविधा मुहैया कराने वाले पोर्टल पर 90 दिन या उससे आगे की तिथि में बुकिंग कराने पर किराया कम रहता है। तत्काल बुकिंग कराने पर किराया अधिक देना होगा। जारी शेड्यूल के तहत सप्ताह के चार दिन मुंबई और तीन दिन बंगलूरू के लिए फ्लाइट रहेगी।