बरेली में निर्माण में गड़बड़ी पर की कार्रवाई, ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्ट,जेई को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
बरेली : शहर में सड़क, नाली के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने वाले ठेकेदारों पर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने एक ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसके अलावा एक अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। इससे ठेकेदारों में खलबली मच गई है।
नगर निगम के तमाम पार्षदों ने बीते दिनों निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री लगाने, मानकों का पालन नहीं होने और खराब गुणवत्ता की शिकायत महापौर डॉ उमेश गौतम से की थी। इस पर महापौर ने निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक करके ऐसे कामों की सूचना बनाने के लिए जहां लापरवाही बरती गई हो।
कई ऐसे काम थे जो वर्कऑर्डर देने के बाद भी ठेकेदारों ने शुरू नहीं किए। घटिया सामग्री से हुए निर्माण कार्यों की जांच कराई गई। इस तमाम प्रकरण में एक फर्म को काली सूची में डाल दिया है। इस फर्म ने एक साल पहले ख्वाजा कुतुब में एक सड़क का निर्माण किया था, जो उखड़ गई। जांच में घटिया सामग्री का इस्तेमाल पाया गया। इस क्षेत्र के अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।
महापौर ने बताया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। लापरवाह अधिकारी, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी। गड़बड़ियों की रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री को भी भेजी जाएगी।