अपने ही चचेरे भाई पर लगाया अवैध रूप से ऑनलाइन कार्य करने का आरोप

बरेली : मनवीर सिंह पुत्र ओमपाल सिंह निवासी सैटेलाईट के पास बीडीए फ्लेट थाना बारादरी जनपद बरेली ने टेलीफोन द्वारा पुलिस को श सूचना दी की उनके चचेरे भाई ओम यादव पुत्र अनिल यादव निवासी भूड प्रेमनगर थाना प्रेमनगर जिला बरेली की अंकित राजपुत पुत्र मूरली सिंह निवासी कर्मचारीनगर थाना इज्जतनगर जिला बरेली से आज सुबह क्रिकेट खेलने की बात को लेकर कहा सुनी हो गयी । उसी बात को लेकर शाम करीब 4.00 बजे अंकित व उसके दो- तीन साथियों ने कर्मचारीनगर में फिर ओम यादव से झगडा किया । इसी बात को लेकर ओम यादव के चचेरे भाई मनवीर सिंह द्वारा टेलीफोन से सूचना दी गई थी कि अंकित राजपुत अपने घर में लेपटॉप से अवैध रुप से विदेशों में लोगो से बातचीत कर रुपये का लेन – देन करने का कार्य कर रहे है , जोकि अवैध है ।

इस सूचना की जाँच के लिए एसआई राजेन्द्र सिंह तत्काल मौके पर पहुँचे तो अंकित के घर में पहली मंजिल पर बने एक कमरे मे चार लेपटॉप रखे थे । जिनकी जाँच के लिए परिक्षेत्रीय साईबर थाना बरेली से शशांक सिंह को मौके पर बुलाकर सभी लेपटॉप चैक कराये गये तो चारो लेपटॉप की जांच करने से पता चला कि अंकित बैव डिजाइनिंग का कार्य एवं LINKED IN सोशल बेवसाईट का इस्तेमाल करता है । लेपटॉप मे किसी लेन – देन या अपराध सम्बन्धी कोई सूचना नही है।

मनवीर सिहं द्वारा अपने चचेरे भाई ओम यादव के साथ हुए विवाद के कारण अंकित के खिलाफ लेपटॉप से फ्रॉड / अवैध कारोबार की सूचना दी गयी थी , जोकि गलत पायी गयी । झगडे के सम्बन्ध में पीड़ित ओम यादव पुत्र अनिल यादव की तरफ से आरोपी अंकित राजपुत आदि के विरुद्ध थाना मे मुकदमा संख्या 411/2021 धारा 323/504/506/342 आईपीसी पंजीकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: