वोट के लिए बीडीसी महिला के पति का अपहरण का वोट के लिए बीडीसी महिला के पति का अपहरण का आरोप लगाया आरोप
बरेली : आरोपी महिला को अपने पक्ष में वोट न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। वहीं दबाव में महिला का पति दूसरी महिला पर पत्नी के अपहरण का आरोप लगा रहा है। महिला खुद एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी को बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ है।
नवाबगंज की रहने वाली ऊषा गंगवार पर 30 जून को कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने वोट के लिए बीडीसी महिला अनारकली का अपहरण करवा लिया है। शुक्रवार को ऊषा गंगवार अनारकली के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और बताया कि उनपर लगाए हुए आरोप गलत है।
अनारकली ने बताया कि वह अपनी मर्जी से ऊषा गंगवार के साथ गईं। उनके पति का कुछ दबंगों ने अपहरण कर लिया था और उसपर दबाव बना रहे है कि वह उन्हें वोट दे वर्ना परिणाम गंभीर होगा। अनारकली ने आरोपियों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत भी की है। उनका कहना है कि उनका पति झूठ बोल रहा है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि महिला की शिकायत की जांच कराई जा रही है। यदि उसके पति का अपहरण हुआ है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।