शराब पीने के दौरान हुआ विवाद युवक को चाकू मारकर किया घायल
बरेली : शराब पीने के दौरान हुए विवाद में बसंत टाकीज के पास रहने वाले दिलीप मंडल को मोहल्ले के ही रंजीत पासवान, जीतू पासवान, ओकिल पासवान, राजू पासवान आदि ने चाकू से हमला करके जख्मी कर दिया। चारों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बसंत टाकीज के पीछे रहने वाले अजीत मंडल के मुताबिक, रविवार शाम उनका भाई दिलीप मंडल मोहल्ले के ही रंजीत पासवान के साथ बैठा हुआ था। इसी बीच किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई तो रंजीत ने अपने भाई जीतू पासवान, ओकिल पासवान और राजू पासवान को बुला लिया। चारों आरोपियों ने दिलीप के साथ मारपीट की और फिर सीने में चाकू से हमला करके उसे घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची प्रेमनगर पुलिस ने घायल दिलीप को जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया।दिलीप की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया दोनों ही पक्ष मेहनत मजदूरी करते हैं। शराब पीने के दौरान उन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, आरोपियों की तलाश की जा रही है।