बरेली के एक युवक ने नौकरी छूट जाने की वजह से की खुदकुशी
बरेली : कोरोना काल में नौजवानों के खुदकुशी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं , पहले बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहाबाद मोहल्ले में युवक ने कारोबार में मंदी आ जाने की वजह से खुदकुशी की थी उसके बाद प्रेम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने लोन न चुका पाने की वजह से खुदकुशी कर ली थी। बरेली में एक बार फिर एक युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार युवक की नौकरी छूट गई थी जिस वजह से उसने खुदकुशी कर ली।
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला चक महमूद निवासी 20 वर्षीय अमन मौर्य ने रविवार रात अपने घर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटका मिला। अमन के चचेरे भाई सुनील मौर्य ने बताया कि वह चक महमूद की नमकीन फैक्टरी में काम करते थे। लॉकडाउन में उनकी नौकरी छूट गई थी।
पिता लालता प्रसाद मौर्य की डेढ़ साल पहले ही मौत हो चुकी है, इसलिए घर-परिवार की पूरी जिम्मेदारी अमन पर ही थी। कुछ दिन पूर्व अमन ने दोबारा नौकरी करना शुरू किया लेकिन परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। घर में उनसे छोटी दो बहने भी हैं जिनकी शादी करनी थी।
उन्होंने बताया कि रविवार रात अमन खाना खाकर छत पर चले गए थे। रात करीब 10 बजे वह और दूसरे चचेरे भाई विशाल उनसे मिलने पहुंचे, लेकिन जीने का दरवाजा बंद था। पड़ोसी की छत से कूदकर वह ऊपर पहुंचे तो कमरा भी अंदर से बंद था। खिड़की का पर्दा हटा कर देखा तो अंदर अमन का शव फंदे पर लटक रहा था।
पड़ोसियों के मुताबिक परिजन ने अमन की खुदकुशी की सूचना पुलिस को नहीं दी और सोमवार सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। इसी बीच किसी की सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।