एक गूंज सेवा संस्था द्वारा लगातार की जा रही है जरूरतमंदों की सेवा
सबको कपड़ा ,सबको अनाज। एक गूंज कि यही आगाज – बंटी ठाकुर
बरेली : समाज सेवी संस्था एक गूंज निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है समाज ही राष्ट्र की उन्नति और उसके समानता को विकसित करता है इसी भावना से प्रेरित होकर एक गूंज संस्था समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक उस व्यक्ति के लिए निरंतर कपड़ा और राशन वितरण कर रही है संस्था के प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर के नेतृत्व में लगातार कपड़ा वितरण अभियान एक मिशन के रूप में चल रहा है जिसके द्वारा अभी तक 1680 परिवारों के सदस्यों को कपड़ा और राशन वितरण कर चुके हैं संस्था द्वारा हर रविवार को सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों को संस्था लगातार मदद कर रही है संस्था के पदाधिकारी वहां जाकर उन्हें सम्मान पूर्वक कपड़े और राशन का वितरण करते हैं हर व्यक्ति के तन पर कपड़ा हो यही हमारा मकसद है की हर जरूरतमंद लोगों की मदद हो इसी मकसद से संस्था के पदाधिकारी शिक्षा स्वास्थ्य और सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रहे हैं और वैक्सीन को लेकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं कपड़ा वितरण अभियान नैनीताल रोड पर स्थित सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को कपड़ा और राशन वितरण किया और उन परिवारों से अपील की कि बच्चों को भिक्षावृत्ति ना करवाएं उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए स्कूल भेजें जब स्कूल शुरू हो और अगर एडमिशन में कोई परेशानी हो तो वह संस्था से संपर्क कर सकता है और हर संभव मदद की जाएगी कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर, उपाध्यक्ष संजीव अवस्थी, मुनीश गुप्ता ,उपाध्यक्ष/ कानूनी सलाहकार अमरीश कठेरिया, गीता दोहरे, मोहनी वर्मा, जतिन शर्मा, मानसी वर्मा, पारस सिंह, दिव्या गुप्ता ,आलोक कुमार ,राजन कुमार सदस्यगण मौजूद रहे।