सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 7 से 12 सितम्बर तक आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के लिए शिविर का हो रहा है आयोजन
बरेली : उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवारों के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने हेतु आज दिनांक 7 से 12 सितम्बर से तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जनपद के प्रत्येक ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है
बरेली के पंजीकृत श्रमिकों के लिए श्रम कार्यालय, बरेली में शिविर आयोजित किया जा रहा है। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड 21329 पंजीकृत श्रमिक, जिसका आयुष्मान कार्ड बनना है, उसके मोबाईल पर श्रम विभाग द्वारा संदेश भेजा गया है, जिससे वह ब्लाक स्तर पर स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है तथा जनपद में पंजीकृत श्रमिक श्रम कार्यालय में आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इस कार्ड से कार्ड धारक उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत रुपया पांच लाख तक का इलाज सरकार द्वारा निर्धारित अस्पतालों में मुफ्त करा सकता है।
कार्ड को बनवाने हेतु श्रम विभाग का पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड, परिसर रजिस्टर/राशन कार्ड सहित उपस्थित हों। उक्त आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है। जिन श्रमिकों के मोबाइल पर आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने का संदेश श्रम कार्यालय द्वारा प्रेषित किया गया है, उन श्रमिकां से अपील है कि वे संदेश में अंकित स्थल जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने का कष्ट करें।