बरेली में 8,312 लोगों ने लगवाया सुरक्षा का टीका
बरेली : कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जिले में तमाम लोग टीकाकरण केंद्रों में उमड़ रहे हैं। इसमें युवाओं का उत्साह कुछ ज्यादा ही दिख रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह के मुताबिक सोमवार को जिले में करीब नौ हजार लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष 8312 लोगों ने यानी करीब 92 फीसद लोगों ने कोरोना रोधी टीका लगवाया। 45 वर्ष से अधिक के करीब तीन हजार लोगों को टीका लगना था, जिसमें 2509 लोगों को टीका लगाया गया। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक के पांच हजार लोगों को पहली और एक हजार लोगों को दूसरी डोज लगाई जानी थी। इनमें से 4702 लोगों को पहली और 1101 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। डा. सिंह ने बताया कि अगले दो दिन जिले में 12 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा।
एफआर कालेज में 250 से अधिक लोगों ने लगवाया टीका
एफआर इस्लामिया इंटर कालेज में सोमवार को निश्शुल्क कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 250 लोगों ने टीकाकरण कराया। इस दौरान पहला टीका विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर जावेद खालिद ने लगवाया। इस अवसर पर डिप्टी कंट्रोलर अशोक गौतम का विदाई समारोह भी किया गया। शिविर का उद्घाटन बोर्ड आफ कंट्रोल के अध्यक्ष काजी अलीमुद्दीन, प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद नफीस अंसारी एडवोकेट व प्रबंधक सैयद कमर अली ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर फरहान अहमद, अजीज अहमद साबरी, हसीन हुसैन, मुशाहिद रजा, मोहम्मद नसीम अंसारी, डा. मेहंदी हसन, डा. इमरान आलम, शाहिद रजा आदि मौजूद रहे।